Roorkee accident news today : मेरठ से रुड़की आ रहा बारातियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की चली गई जिंदगी, मातम में पसरी शादी की खुशियां….
Roorkee accident news today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो देता है और वाहन मे सवार लोगों की जान जोखिम मे पड़ जाती है। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले के रुड़की शहर से सामने आ रही है जहां पर बारातियों से भरा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसमे चार लोगों की जिंदगी चली गई जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun accident inside story: देहरादून हादसे पर बड़ा खुलासा दोस्तों की एक जिद बनी कारण
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ के इख्तारपुर थाना दौराला के निवासी मनीष पुत्र बृजेश की बारात रात के करीब 9:30 बजे हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के चंद्रपुरी मोहल्ले की ओर आ रही थी। तभी इस दौरान बारातियों का एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन संख्या ( UP 15 DD 3111) जैसे ही शाम को दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर मंगलौर के गुड मण्डी के पास देवबंद तिराहे पर पहुंचा तो हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह हादसा इतना भयावह था कि इसके घटित होते ही स्कॉर्पियो वाहन में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें- Rishikesh bike accident: ऋषिकेश हादसे में चली गई तीन बहनों के इकलौते भाई की जिंदगी
Roorkee Scorpio accident today मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को वाहन से बाहर निकाला इस दौरान पहले ही दो लोग दम तोड़ चुके थे जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 108 के माध्यम से निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर दो और घायल लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं दो घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा चार मृतको के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जिनमें से तीन मृतकों के शिनाख्त हो चुकी है जबकि एक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news live: बंदर भगाने को 11 साल के बच्चे ने चलाई गोली, माँ हुई घायल