Uttarakhand best Tourism Village : उत्तराखंड के चार गांव सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार के लिए हुए चयनित, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर होंगे सम्मानित….
Uttarakhand best Tourism Village : उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से पूरे विश्व भर में बेहद प्रसिद्ध है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी बीच उत्तराखंड के चार गांवो को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है जिन्हें 27 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा गांवों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इसके अलावा सरकार इन गांवों के बुनियादी ढांचे में सुधार और सुविधाओं के विस्तार के लिए भी काम कर रही है ताकि आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके और गांव में रोजगार के नए अवसर सृजित हो सके।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड के सरमोली गांव को मिल गया भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव पुरस्कार….
Uttarakhand best tourist place बता दें उत्तराखंड के जखोल, सूपी, हर्षिल समेत गुंजी गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। दरअसल उत्तरकाशी जिले का जखोल गांव पिछले कुछ समय में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों की पसंद बना है ठीक उसी प्रकार से हर्षिल समेत पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव ने वाइब्रेंट विलेज के रूप में पहचान बनाई है। इसी के साथ नैनीताल जिले के सूपी गांव में पिछले कुछ समय कृषि पर्यटन की गतिविधियां बढ़ी है जिन्हें लोगों ने खासा पसन्द किया। राज्य सरकार की ओर से पिछले कुछ समय से किए गए प्रयासों से उत्तराखंड के पर्यटन ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई है जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने भी नए अभिनव प्रयास किए हैं तथा राज्य के पर्यटन विकास में आम जनता की अहम भूमिका रही। उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश के रूप में स्थापित करने को प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है इसके लिए कई योजनाएं भी लागू की गई है। बताते चलें पर्यटन मंत्रालय की ओर से हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटक ग्राम प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें संस्कृति प्राकृतिक संपदा के संरक्षण समुदाय आधारित मूल्य और जीवन शैली को बढ़ावा देने के मानकों को ध्यान में रखकर ग्रामों का चयन किया जाता है। इस वर्ष आए आवेदनों के आधार पर उत्तराखंड के चार गांवों को चयनित किया गया है जिन्हें 27 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Sarmoli village uttarakhand: पिथौरागढ़ का सरमोली गांव क्यों छाया है पूरे देश भर में?