Haldwani land fraud sale: युवक ने बैंक में बंधक जमीन धोखाधड़ी से लाखों रुपए में बेची, रजिस्ट्री ना होने पर सामने आया ठगी का मामला, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज…..
Haldwani land fraud sale: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन जमीन बेचने के नाम पर लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते लोगों को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर आरोपी ने युवक को बैंक में बंधक जमीन बेचने के लिए ₹9 लाख का चूना लगाया है। जैसे ही इस बात की सूचना युवक को मिली की वो धोखाधड़ी का शिकार हो गया है तो उसने तुरंत पुलिस के पास आरोपी विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया । जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Haldwani land fraud news बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है जहां पर डहरिया निवासी दीपक पाण्डे की पत्नी का आनंदपुर गांव में स्थित एक जमीन के लिए श्याम सिंह बनेसी के साथ सौदा हुआ था। इस दौरान श्याम सिंह ने जमीन को 1545 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से 31 लाख 73 हजार रुपए मे बेचना तय किया था। जिस पर बयाना के तौर पर जमीन खरीदने वाले दीपक पांडे ने 9.5 लाख रुपए विक्रेता के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे जबकि ₹50 हजार विक्रेता को नकद दिए थे। यह भी पढ़ें- Haldwani: जमीन बेचकर सेना के जवान को लगाया 22 लाख का चूना कमिश्नर रावत ने लिया संज्ञान
Haldwani land fraud today दरअसल सौदे के वक्त विक्रेता ने रजिस्ट्री के लिए उन्हें 4 महीने की समय सीमा दी थी जो बीते फरवरी माह में समाप्त हो गई लेकिन जब दीपक ने रजिस्ट्री करने की कोशिश की तो विक्रेता ने कोई कार्यवाही नहीं की और मामला टालमटोल करने लगा। शक होने पर दीपक ने विक्रेता के परिजनों से जानकारी ली जिस पर उन्हें पता चला की उक्त जमीन अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के SBI बैंक हाट बासुलीसेरा मे बंधक है जिसकी पुष्टि बैंक के रिकवरी एजेंट ने भी की है। दीपक पांडे ने धोखाधड़ी के आरोप मे विक्रेता श्याम सिंह बनेसी के खिलाफ पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।