Dehradun job fraud today : नौकरी दिलाने के नाम पर दम्पति के साथ लाखों रुपए की ठगी, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…..
Dehradun job fraud today: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते लोगों को अभी तक लाखों रुपए का चूना लग चुका है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर एक दम्पति को नौकरी लगाने के नाम पर आरोपियों द्वारा 13 लाख 50 हजार रुपए का चूना लगाया है । वही पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है जिसके तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच लगातार जारी है ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बुरे फंसे फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी, HIBOX एप के जरिए धोखाधड़ी का आरोप
Dehradun job fraud news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के शिमला बायपास रोड की निवासी किरन ने बताया कि उनके पिता जनार्दन भट्ट मोहाली में एक मंदिर में पूजा पाठ करते हैं इस दौरान उनकी मुलाकात मंदिर में फकीर चन्द्र नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। इस दौरान उस व्यक्ति ने उन्हें बताया की उनका पोता कनाडा में रहता है और अब उसकी नौकरी पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में लगने जा रही है लेकिन पोता नौकरी करने से मना कर रहा है और पोते के दोस्त सरप्रीत को वो नौकरी लगाने जा रहे हैं। ऐसे मे पीड़िता किरन ने बताया कि फकीर चन्द्र ने उनके भाई पंकज भट्ट और उनकी भाभी को नौकरी लगाने की बात कहीं । जिसके तहत पंकज भट्ट ने नौकरी के संबंध मे फकीर चंद्र के बेटे नरेंद्र चड्डा और उसकी पत्नी ज्योति से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने पंकज से नौकरी लगाने के नाम पर पैसों की डिमांड रखी और कहा कि उनका ट्रांसफर उत्तराखंड में हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 25 हजार में किया युवाओं का सौदा
Dehradun fraud news today इतना ही नहीं बल्कि आरोपियों ने कहा कि इसके लिए उत्तराखंड से स्टांप लाना है जिसके लिए एक लाख रुपए देने होंगे। इस दौरान पीड़ित दंपति आरोपी नरेंद्र के ऑफिस पहुंचे जहां पर उसने कहा कि जल्द रुपए की व्यवस्था करो, जल्दी तुम्हारे घर कॉल लेटर पहुंच जाएगा। जिसकी इस बात पर पंकज भट्ट ने बीते 27 जुलाई को बैंक से लोन लेकर ₹6 लाख तथा 11 जुलाई को तीन लाख 50 हजार और 17 जुलाई को 3 लाख रुपए नरेंद्र चड्डा और उसकी पत्नी ज्योति को बतौर कैश दिए। इसके बाद आरोपियों ने रजिस्टर डाक पंकज को भेजी जिसमे पंकज की पत्नी के आधार कार्ड की कॉपी थी और कॉल लेटर नहीं था जिसे देख कर पीड़ितों के होश उड़ गए ।
यह भी पढ़ें- Haldwani: जमीन बेचकर सेना के जवान को लगाया 22 लाख का चूना कमिश्नर रावत ने लिया संज्ञान
dehradun latest news today उसके बाद जब पीड़ित दंपति ने आरोपियों से संपर्क किया तो वह टालमटोल करते रहे और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत पंकज की बहन किरन ने पुलिस प्रशासन को की वहीं पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नरेंद्र चड्डा, ज्योति, फकीर चन्द्र और सरप्रीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की लगातार जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Dehradun news update: तांत्रिक बाबा के चक्कर में महिला ने गंवाए 6 लाख