Anjali rawat KVM school haldwani : हल्द्वानी अंजलि रावत की मौत का सच बताया दोस्तों ने
haldwani Anjali rawat news today बताते चलें कि अंजलि की मौत के बाद अंजलि के शव को एंबुलेंस द्वारा उनके घर ले जाया गया जहां पर एंबुलेंस का विरोध होने पर वे शव को छोड़कर फरार हो गए थे । वही अंजलि के पिता का कहना था कि उनकी बेटी पूरी तरह से स्वस्थ थी जिसके चलते उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था वही 15 नवंबर को मुखानी पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या की धारा मे जीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट FIR दर्ज की थी। जो अब बरेली के इज्जत नगर थाने को ट्रांसफर होगी क्योंकि यह घटना वही घटित हुई थी।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh school holiday news: पिथौरागढ़ में तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को अंजलि के साथ गई दोस्तों से पुलिस ने पूछताछ की तो इस दौरान उनकी सहेलियों ने बताया कि बहुत सारे बच्चे ड्रेस चेंज कर फन पार्क में नहाने के लिए गए थे जिनमे अंजलि भी शामिल थी और वह नहाने के दौरान पानी में जाते ही डूब गई थी। उसके बेहोश होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे अस्पताल पहुंचाया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वही जब स्कूल प्रबंधन से पूछा गया था तो उन्होंने बताया कि अंजलि को दौरा पड़ा था जिसके कारण वह पूल मे डूब गई थी अब ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा आखिर सच्च क्यों छुपाया गया। ऐसे में अंजली की मौत पर उनके घर वालों का संदेह होना लाजमी है इतना ही नहीं बल्कि धीरे धीरे अब कई सारे राज खुलने लगे हैं। बताया जा रहा है कि अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पेट में पानी पाया गया है हालांकि अभी पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है लेकिन प्राथमिक रिपोर्ट से स्पष्ट हो रहा है कि अंजलि पानी में काफी देर तक डूबी रही होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज बसों की दिल्ली में नो एंट्री, यात्रियों की हो रही जमकर फजीहत
इन सवालों के जवाब अब भी बाकी:-
० फन पार्क में बच्चों को नहाने के लिए उतारा गया तो निगरानी में लापरवाही आखिर क्यों बरती गई?
० अंजलि नहाने के दौरान जब डूब गई थी तो वह छटपटाई होगी लेकिन स्कूल प्रबंधन की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी?
० आखिर स्कूल प्रबंधन और छात्राओं के बयान एक दूसरे से क्यो नही खा रहे मेल?
० स्कूल वालो ने क्यों छुपाया सच ?
० स्कूल प्रबंधन क्या छुपाना चाह रहा है अपनी लापरवाही?
यह भी पढ़ें- Almora Haldwani Road news: हल्द्वानी अल्मोड़ा क्वारब हाईवे 25 नवंबर तक बंद