Garjiya temple latest news : कोसी नदी में आई बाढ़ के चलते नैनीताल जिले का गर्जिया मंदिर एक सप्ताह के लिए हुआ बन्द…
Garjiya temple latest news : उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक इन दिनों भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही कई इलाकों में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न होने से राज्य मार्गो सहित कई स्थानीय मार्गो को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी बीच नैनीताल जिले के रामनगर में कोसी नदी में आई बाढ़ के बाद गर्जिया मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है जिसकी मरम्मत के लिए एक सप्ताह तक मंदिर को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather today: उत्तराखंड में अभी और बरसेंगे मेघ, अलर्ट जारी
Garjiya temple mandir ramnagar बता दें नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कोसी नदी में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद गर्जिया मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है जिसकी मरम्मत कार्य के लिए गर्जिया मंदिर को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। बीते शनिवार को प्रशासनिक टीम ने गर्जिया मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मंदिर समिति और पुजारी से जानकारी ली उन्होंने बताया कि हर साल कोसी नदी अपना रुख बदलती है इस बार नदी में आए पानी से मंदिर परिसर में बनी प्रसाद की सभी अस्थाई दुकान बह चुकी है तथा मंदिर की सीढ़ियों तक पानी पहुंचने से सीढियों को भी नुकसान पहुंचा है जिसकी मरम्मत कराई जानी आवश्यक है। हालांकि अब नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और नुकसान के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सीढ़ियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं तथा एसडीएम ने बताया है कि एक सप्ताह बाद निर्माण कार्य पूरा होने पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Nainital Road Condition: नैनीताल में बारिश के चलते 64 मार्ग पड़े ठप