Almora haldwani road update : दसवें दिन आखिरकार खुल गया हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे, बीते रविवार को क्वारब पर पहाड़ी कटान का कार्य हुआ पूरा, आज दोपहर बाद फिर दौड़ने लगे वाहन……
Almora haldwani road update : अल्मोड़ा-क्वारब नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन की घटनाओं के कारण यह मार्ग बार बार बाधित हो रहता है जो यात्रियो की परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है । गौर हो कि बीते 28 दिसंबर को अल्मोड़ा नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब नेशनल हाईवे 109 का निचला हिस्सा धंस कर नदी मे समा गया था जिसके कारण बीते दस दिनों से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ चुकी थी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई थी । जबकि मार्ग को खोलने के प्रयास लगातार किए जा रहे थे जिसमे पहाड़ी कटान कर यातायात सुचारु करने का निर्णय लिया गया था। इसी बीच बीते रविवार को पहाड़ी कटान का कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसके चलते आज सोमवार दोपहर बाद वाहनों का संचालन इस मार्ग पर फिर से शुरू कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को अत्यधिक सहूलियत होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Good news: चंपावत पहला वैली ब्रिज बनकर तैयार बनेगा टनकपुर पिथौरागढ़ NH का विकल्प
almora kwarab road update बता दें बीते कुछ दिनों पहले हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब में सड़क का आधा हिस्सा नदी में समा गया था जिसके चलते क्वारब हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई थी। जिससे यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। वहीं दूसरी ओर सड़क को चौडा करने के लिए पहाड़ी के कटान का कार्य किया जा रहा था जो बीते रविवार 5 जनवरी को लगभग पूरा हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि इस मार्ग पर आज सोमवार दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। हालांकि अभी भी रुक-रुककर मलबा गिर रहा है। जिसे हटाने का कार्य चल रहा है। मौके पर अधिकारी और पुलिस के जवान तैनात है। आपको बता दें कि हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे क्वारब के बन्द होने से यात्रियों को खैरना रानीखेत व शहरफाटक जैसे वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा था लेकिन अब क्वारब पहाड़ी का समाधान हो चुका है जिसके कारण अब यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Almora haldwani highway kwarab: अल्मोड़ा हल्द्वानी NH क्वारब में बंद 7 दिनों से यातायात ठप