Uttarakhand Dengue Alert 2024 : डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश…
Uttarakhand Dengue Alert 2024: उत्तराखंड में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते लोग लगातार डेंगू से प्रभावित हो रहे हैं। डेंगू के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही प्रशासन ने रोग की रोकथाम और उपचार के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं। प्रशासन ने लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने समेत इलाकों में लार्वा जमा ना होने देने के निर्देश दिए हैं ताकि डेंगू की स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
यह भी पढ़ें- Nainital news: ओखलकांडा में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में समाया विद्युत विभाग का वाहन
Uttarakhand dengue case आपको बता दें कि प्रदेश में डेंगू के कुल 75 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें पौड़ी जिले में डेंगू के 59 मरीज़, देहरादून मे 9, हरिद्वार में 3 , नैनीताल 3, उधम सिंह नगर में एक मामला डेंगू संक्रमण का सामने आया हैं जिनकी संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अप्रैल से लेकर 17 सितंबर तक डेंगू के कुल 75 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक डेंगू मरीज की मौत हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सभी जिलों में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लार्वा को समाप्त करने, फागिंग छिड़काव व प्रचार निर्देश पूर्व में ही दिए गए थे। इसके बाद से लगातार विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है अभी तक 31 लाख से अधिक घरों का सर्वे कर लार्वा निरोधक कार्रवाई की गई है। इस बीच लोगों से अपने आसपास पानी एकत्रित होने पर उसमें लार्वा इकट्ठा न होने देने की अपील की गई है। इसके लिए पानी में केरोसिन इत्यादि मिलाया जा सकता है जिससे लार्वा बढ़ने से रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Haldwani today news: हल्द्वानी में तीन बच्चों के साथ नदी में कूदकर जान देने पहुंची महिला