Vandana Kataria sports stadium: हरिद्वार के स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम हॉकी की पूर्व कप्तान वंदना कटारिया के नाम पर ही रहेगा…..
Vandana Kataria sports stadium: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम अब हॉकी की पूर्व कप्तान वंदना कटारिया के नाम पर ही रखा जाएगा यह निर्णय राज्य सरकार ने वंदना की खेल उपलब्धियों और उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया है। दरअसल 2021 में तत्कालीन सरकार ने वंदना कटारिया के नाम पर हरिद्वार स्टेडियम का नाम रखने का ऐलान किया था लेकिन 38 वे राष्ट्रीय खेलों के चलते स्टेडियम का नाम बदल दिया गया जहां पर हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम लिख दिया गया जबकि हॉकी की पूर्व कप्तान का नाम अंदर लिखा गया था जिस पर वंदना और उनके परिवार ने आपत्ति जताते हुए जिला प्रशासन को इसकी शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार: गरीबी का दर्द छलका तो भावुक हुई वंदना, बोलीं- एक जोड़ी जूते तक नहीं थे उस समय
Vandana Kataria sports stadium haridwar बता दें वर्ष 2021 में तत्कालीन सरकार ने हरिद्वार स्टेडियम का नाम भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान वंदना कटारिया के नाम पर रखने का निर्णय लिया था जिसके तहत खेल मंत्री अरविंद पांडे ने समारोह आयोजित करते हुए हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम को वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद का नाम दिया था। इसी बीच उत्तराखंड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हरिद्वार जिले को मिलते तमाम सौन्दर्यीकरण के दौरान मुख्य गेट पर हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम लिख दिया गया जिसको लेकर पूर्व कप्तान वंदना ने आपत्ति जताई तथा उनके परिवार के सदस्य भी खेल मंत्री को मिलने पहुंचे। जब यह प्रकरण जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी के शासनादेश का अवलोकन करते हुए गेट का फिर से निर्माण करने और स्टेडियम को वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के तौर पर पहचान देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की वंदना ने ओलंपिक में रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगा दी हैट्रिक