Pauri Garhwal news today: बछिया को लेकर हुए विवाद मे बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी बड़ा भाई गिरफ्तार….
Pauri Garhwal news today: उत्तराखंड मे दिन प्रतिदिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं यहां पर कभी कभार परिवारों मे ही अक्सर किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है लेकिन कभी यह विवाद इतना बढ़ जाता है कि इसमे लोग एक दूसरे की जान तक लेने के लिए उतारू हो जाते है। ऐसा ही कुछ दिल दहला देने वाला मामला पौड़ी जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मामूली सी बात पर डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मृतक की माता का रो-रो कर बुरा हाल है। अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी बड़े भाई को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal accident: टिहरी गढ़वाल में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की चली गई जिंदगी
Pauri Garhwal latest news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 नवंबर को पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के निवासी 40 वर्षीय राजेश मोहन एक बछिया लेकर आए जिन्होंने उसे घर के खूंटे पर बांध दिया। तभी इस बीच राजेश मोहन के बड़े भाई रविंद्र मोहन आए और उन्होंने खूंटे पर बंधी रांभ रही बछिया को खोल दिया इसके बाद बछिया किसी ग्रामीण के खेत में घुस गई। इस पर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर राजेश मोहन ने अपने बड़े भाई रविंद्र मोहन के समक्ष बछिया को खोले जाने पर नाराजगी जताई जिस पर दोनों भाइयों की बहस हो गई।
यह भी पढ़ें- Garur Bageshwar fire news: गरूड़ बागेश्वर में आग से झुलसे चार लोगों की गई जिंदगी
बताया गया है कि यह बात इतनी बढ़ गई की रविंद्र मोहन ने अपने छोटे भाई राजेश मोहन पर सामने रखें बांस के मोटे डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए जिसके चलते राजेश मोहन के सिर में काफी चोटें आई जिससे उनकी मौत हो गई। तभी इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वो तुरंत घटना स्थल पर प्रभा देवी के घर पहुंचे। जहां पर जांच पड़ताल करने पर उन्हें पता चला कि दोनों बेटों का गाय की बछिया को लेकर विवाद हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मृतक राजेश मोहन की माता प्रभा देवी की ओर से तहरीर के आधार पर रविंद्र मोहन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस घटना के बाद आरोपी रविंद्र मोहन को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया जहां पर उन्हें कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है।