Lohaghat Champawat news today : लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह से दुष्कर्म का आरोपी फरार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जंगल से किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस भी बरामद….
Lohaghat Champawat news today : उत्तराखंड के चंपावत जिले के चल्थी क्षेत्र मे महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को चम्पावत पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे न्यायालय में पेश किया गया लेकिन पुलिस द्वारा 12 सितंबर को सूचना दी गई है कि आरोपी गुरुवार सुबह न्यायिक बंदीगृह से फरार हो गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं ।जिसके बाद बीते रोज न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather today: उत्तराखंड में अभी और बरसेंगे मेघ, अलर्ट जारी
Lohaghat latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 28 अगस्त को चम्पावत जिले के लोहाघाट के चल्थी क्षेत्र के जंगल में घास लेने गई महिला के साथ 32 वर्षीय शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी निवासी कंचनपुर नेपाल ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज कर 30 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार ने न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी शंकर को न्यायिक हिरासत में न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट भेजा था। अब पुलिस प्रशासन द्वारा एक बड़ी सूचना सामने आ रही है कि आरोपी 12 सितंबर गुरुवार सुबह न्यायिक बंदी गृह से फरार हो चुका है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है आरोपी कैसे भागा इसकी भी जांच की जा रही है। बता दें कि एसपी अजय गणपति के दिशा निर्देशन में फरार बंदी को पकड़ने के लिए गठित पुलिस टीमों ने बीते रोज थाना रीठासाहिब क्षेत्र के बिनवालगांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि इस दौरान आरोपी शंकर की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी शंकर के कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं।