Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Kamakshi Dehradun car accident latest news today
फोटो सोशल मीडिया Kamakshi Dehradun car accident latest news today

उत्तराखण्ड

देहरादून

Dehradun news: देहरादून हादसा घर की इकलौती व पिता की लाडली बेटी थी कामाक्षी रूला देगी कहानी

Dehradun latest news today : देहरादून सड़क हादसे में जिंदगी की जंग हारी कामाक्षी घर की थी इकलौती बेटी, माता -पिता की थी लाडली, सीए बनकर बढ़ाना चाहती थी माता-पिता का मान….

Dehradun latest news today : गौरतलब हो कि बीते सोमवार को देहरादून जिले में हुए सड़क हादसे ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे जिसमें 6 दोस्तों की जिंदगियां पलभर मे तबाह हो गई थी। जबकि उनका एक दोस्त अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इन सभी युवक युवतियों के कुछ ना कुछ बड़े सपने व अरमान अपने जीवन को लेकर रहे होंगे जिन्हें वो पूरा करने का ख्याब देखते थे लेकिन एक झटके में उनके ये सभी अरमान एक ख्वाब सा ही बनकर रह गए। ऐसी ही कुछ कहानी है 20 वर्षीय कामाक्षी की जो घर की इकलौती बेटी थी और सीए बनकर अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती थी लेकिन उसे कहां पता था कि यह सपना उनका हमेशा के लिए अधूरा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- Dehradun accident inside story: देहरादून हादसे पर बड़ा खुलासा दोस्तों की एक जिद बनी कारण

dehradun car accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात नई इनोवा कार मे घूमने के लिए निकले सात दोस्त ओएनजीसी मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका एक दोस्त अभी भी जिंदगी की जंग सिनर्जी अस्पताल में लड़ रहा है। इस हादसे मे जान गंवाने वाली महज 20 वर्षीय कामाक्षी घर की इकलौती संतान थी जो अपने माता – पिता के आंखों का तारा थी। अभी बीते 27 अक्टूबर को ही कामाक्षी ने देहरादून के एक नामी होटल में अपने परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया था लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि यह उनका अपने परिवार के साथ अंतिम जन्मदिन होने वाला है। कामाक्षी का सपना था कि वह सीए बनकर अपने माता-पिता को गर्व महसूस करवाए लेकिन उनका यह सपना पल भर में चकनाचूर हो गया।
यह भी पढ़ें- Dehradun accident inside story: एक साथ जली पांच दोस्तों की चिताएं, पीछे छोड़ गई क‌ई सवाल

बताया जा रहा है कि कामाक्षी ग्राफिक इरा से बीकॉम कर रही थी और उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट का कोर्स करने का मन बनाया लिया था जिसकी तैयारी में वह लगी हुई थी। हादसे वाले दिन कामाक्षी अपने दोस्त गुनीत के घर ठहरने के लिए गई हुई थी। बताते चले कामाक्षी के पिता तुषार सिंघम एक नामी वकील है जो अपनी बेटी को सिर आंखों पर रखते थे। हादसे वाली रात कामाक्षी ने अपने पिता को मैसेज भी किया था कि मैने खाना खा लिया है आप भी खा लो और सो जाओ जिसके चलते उनके माता पिता निश्चिंत होकर सो गए। कामाक्षी की मौत के बाद से उनके परिजन गहरे सदमे में है उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी लाडली बेटी अब इस दुनिया मे नही रही।

यह भी पढ़ें- Youtuber bike accident uk14 vlogs: भयावह बाइक हादसे में चली गई यूट्यूबर की जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top