Pithoragarh landslide today: पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन धारचूला तवाघाट नेशनल हाईवे बंद
Published on
Pithoragarh landslide news today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर धारचूला क्षेत्र के तवाघाट इलाके के नेशनल हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान भारी भूस्खलन हुआ है जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं यात्रियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची है जहाँ पर अवरुद्ध मार्ग को खोलने का लगातार प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal school closed: आदमखोर गुलदार की दहशत के चलते 3 दिन बन्द रहेंगे स्कूल
Dharchula Pithoragarh latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र के तवाघाट इलाके के नेशनल हाईवे पर बीते दिनों से सड़क चौडीकरण का काम चल रहा है । जिसके चलते आज भी कार्य जारी था तभी इस दौरान आज शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास भारी भूस्खलन हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से भरभरा कर धूल के गुब्बारे उड़ रहे है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी दरकने से हाईवे ठप पड़ गया जहाँ पर दोनों ओर से दर्जनों वाहन फंसे रहे ।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे: क्वारब में एक बार फिर 2 हफ़्ते तक बंद रहेगी सभी वाहनों की आवाजाही
Pithoragarh landslide today news वो तो गनीमत रही की भूस्खलन के दौरान यहाँ से कोई वाहन नही गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। भूस्खलन के चलते प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है जबकि BRO ( बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा हाईवे को खोलने का कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक मार्ग खुला नहीं है। भूस्खलन से किसी भी तरह के जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है । बताते चले भूस्खलन की सूचना पर धारचूला एसडीएम और BDO के अधिकारियों को मौके पर घटना स्थल के लिए रवाना किया गया उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh bhukamp earthquake today: पिथौरागढ़ में भूकंप के झटको से डोली धरती
Anoop Bhatt lieutenant Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के अनूप भट्ट ने 19 साल तक भारतीय सेना मे एक...
Rishikesh latest news today : 16 साल की नाबालिक ने बच्चे को दिया जन्म, पिता पहुंचा...
Gusain Ram BRO martyr: बीआरओ ( बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) के सैनिक गुसाईं राम की अरुणाचल प्रदेश...
Pauri Garhwal school closed : गुलदार की दहशत के चलते रिखणीखाल के 13 विद्यालयों में अवकाश...
Pithoragarh bhukamp earthquake today : पिथौरागढ़ में भूकंप के झटको से डोली धरती, 4.8 रिक्टर रही...
Tehri Garhwal paragliding news : पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, टेक ऑफ करते समय नीचे गिरा...