Bageshwar News live :बंदर भगाने के लिए 11 साल के बच्चे ने चलाई और एयर गन, माँ के कान के नीचे लगी गोली, क्षेत्र में मचा हड़कंप..
Bageshwar News live: उत्तराखंड के कई सारे पर्वतीय इलाकों में रोजाना बन्दरो के आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते लोगों द्वारा खेतों में लगाई गई फसलों को बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं। अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों को भगाने के लिए कई सारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिसके डर से बंदर भाग जाते है। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां पर बंदरों को भगाने के लिए 11 साल के बच्चे ने एयर गन से गोली चलाई जो बंदर पर न लगकर उनकी मां पर लग गई जिसके कारण वह घायल हो गई।
Bageshwar latest news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की सुबह बागेश्वर निवासी गीता देवी अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी तभी इस दौरान वहां पर बहुत सारे बंदर धमक गए । बंदरों को भगाने के लिए गीता देवी के 11 साल के बेटे ने अपनी एयर गन से गोली चला दी। जिसके चलते गोली बंदर को न लगकर पास में खड़ी सीधे उसकी माँ के कान के नीचे जा लगी जिससे उनका कान लहूलुहान हो गया और गीता देवी घायल होकर नीचे गिर पड़ी।गनीमत रही की गोली आंख या फिर सर पर नहीं लगी नहीं तो मामला और गंभीर हो सकता था। यह भी पढ़ें- Dehradun accident inside story: देहरादून हादसे पर बड़ा खुलासा दोस्तों की एक जिद बनी कारण
जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वह तुरंत महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने महिला के कान का ऑपरेशन किया। इस घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची हालांकि बताया जा रहा है कि एयर गन का मामला होने से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आपको जानकारी देते चले प्रदेश के प्रत्येक इलाको में बंदरों का आतंक बरकरार है जिसके चलते आए दिन बंदर लोगों की फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं।