Ramnagar road Accident live : दादा के साथ दवाई लेने गई 12 वर्षीय किशोरी की चली गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा….
Ramnagar road Accident live: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक सामने से आ रहे अन्य वाहनों समेत राह चल रहे लोगो को टक्कर मारकर दर्दनाक हादसों को न्योता देते हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर टेंपो का इंतजार कर रही 12 वर्षीय किशोरी को बोलेरो वाहन चालक ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा है।
Ramnagar bolero Accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर की निवासी 12 वर्षीय साक्षी पुत्री त्रिलोक अपने दादा के साथ दवाई लेने के लिए गई थी। इस दौरान दोनों रामनगर काशीपुर मार्ग पर पीरुमदारा जाने के लिए टांडा चौराहे पर टेंपो का इंतजार कर रहे थे। तभी इस बीच एक अज्ञात बोलेरो वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर साक्षी को जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं बल्कि वाहन चालक साक्षी को गंभीर अवस्था में घायल पड़ा देखा वाहन के साथ मौके पर फरार हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों द्वारा साक्षी को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा की हादसे की घटना को अंजाम देने वाला वाहन चालक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि साक्षी कक्षा 5 के छात्रा थी। यह भी पढ़ें- Kashipur news live: काशीपुर जल संस्थान के कर्मचारी ने खत्म कर दी अपनी पत्नी की जीवनलीला