Bageshwar latest news today : नाली सफाई के दौरान हुआ हादसा, मलबे की चपेट मे आने से पिता – पुत्र की चली गई जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल….
Bageshwar latest news today: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहाँ पर नाली सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा घटित हुआ है जिसमे मलबे के नीचे दबने से पिता पुत्र की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान अन्य तीन श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस हादसे को घटित होता देख घटनास्थल पर अफ़रा- तफरी का माहौल बन गया था। बताया जा रहा है कि जखेड़ा की ग्राम प्रधान समेत अन्य लोगों ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा मद से आर्थिक सहायता देने की बात कही है।
Bageshwar news live अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को बागेश्वर जिले के लाहुरघाटी के कालारौ – बैगांव के निवासी 50 वर्षीय प्रेम सिंह व उनके 23 वर्षीय पुत्र दर्शन सिंह जखेड़ा मे अपने मकान के पीछे नाली की सफाई करवा रहे थे इस दौरान उनके साथ अन्य तीन लोग गोपाल प्रसाद, विनोद कुमार , पान सिंह भी मौजूद थे। तभी इस दौरान नाली की सफाई व चौड़ीकरण के लिए पीछे की दीवार खोदी जा रही थी। इसी दौरान दीवार से एकाएक भू धंसाव हो गया जिसकी चपेट मे प्रेम सिंह व उनका पुत्र दर्शन सिंह दब गए। जबकि नाली साफ करने में लगे तीन अन्य श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई। जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो वे सभी तुरंत श्रमिकों के साथ मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। जिसके बाद ग्रामीण मलबे में दबे पिता पुत्र को जिला चिकित्सालय बागेश्वर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिता- पुत्र की मौत के बाद से उनके परिजन सदमे मे है। बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह जखेड़ा बागेश्वर पेयजल योजना में कार्यरत थे। बरहाल राजस्व पुलिस द्वारा पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।