Aditya Negi Pauri Garhwal : एक हफ्ते से लापता चल रहे आदित्य नेगी का नही चला अब तक कुछ पता, परिजनो ने लगाई मदद की गुहार….
Aditya Negi Pauri Garhwal : उत्तराखंड में लोगों के लगातार लापता होने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते अभी तक प्रदेश के कई सारे लोग लापता हो चुके है । जिन्हें ढूंढने के लिए उनके परिजन दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण वे पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच पौड़ी जिले के आदित्य नेगी बीते एक हफ्ते से लापता चल रहे हैं जिनका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। वहीं आदित्य के परिजनों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
Pauri Garhwal news live अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के निवासी 21 वर्षीय आदित्य नेगी पुत्र उत्तम सिंह नेगी बीते 10 फरवरी से लापता चल रहे हैं जिसके चलते उनके परिजन काफी परेशान है। आदित्य नेगी के परिजनों ने उसे आसपास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे की गुमशुदगी पुलिस प्रशासन के पास दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने प्रयास कर जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला की आदित्य नेगी बीते 10 फरवरी को देहरादून से करीब 3:00 बजे अकेले नीले रंग की एक्टिवा में सवार होकर पौड़ी जिले के श्रीनगर की तरफ निकले थे।
pauri garhwal missing news hindi today इतना ही नहीं बल्कि रास्ते में आदित्य से किसी लड़के ने लिफ्ट मांगी थी जिसे आदित्य ने ब्यासी से पहले उतार दिया था इसके बाद आदित्य शाम के 5 – 6 बजे के बीच कौड़ीयाला के पास देखा गया जहाँ पर उसने स्कूटी और कुछ अन्य सामान छोड़ दिया जिसकी जानकारी पास के दुकान वाले ने एक-दो दिन बाद स्कूटी में पड़ी आईडी से दी। वहीं आदित्य की आखिरी लोकेशन भी कौड़ियाला से ऊपर चमराडा देवी मंदिर के पास की बताई जा रही है इसके अलावा इस मामले में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। जिसके तहत आदित्य के चिंतित परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी से निवेदन किया है कि जिसको भी उनके बेटे के बारे में कुछ जानकारी मिले तो वे तुरंत उन्हें इन नंबरों पर संपर्क करें 8791052716,7505925881 यह भी पढ़ें- Dehradun missing girl student news: देहरादून लापता 12वीं कक्षा की छात्रा का कोई सुराग नहीं