Haldwani latest news today : कक्षा 9 वीं की नाबालिग छात्रा ने शिशु को दिया जन्म , पिता फरार, पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, क्षेत्र में मचा हड़कंप…….
Haldwani latest news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने एक शिशु को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी का पिता घर से फरार चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस बात की सूचना परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन को नहीं दी ना ही किसी के खिलाफ तहरीर दी है। बरहाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Dehradun Girls fight देहरादून में बॉयफ्रेंड के चक्कर में आपस मे भिड़ी दो लड़कियां
haldwani live news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की निवासी महिला अपने पति समेत तीन बेटी और एक बेटे के साथ पिछले लंबे समय से नैनीताल जिले मे किराए के कमरे में रह रही हैं। बताया जा रहा है कि महिला का पति शराबी है जिसके चलते महिला घरों में काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है इसके साथ ही अपनी लड़कियों को स्कूल में पढ़ाती है। महिला की एक 16 साल की बेटी है जो पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। दरअसल आज 18 दिसंबर को किशोरी के पेट में अचानक से दर्द उठा जिसकी सूचना पर उसकी मां उसे अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टर ने किशोरी को गर्भवती करार दिया। इस दौरान डॉक्टरों ने किशोरी को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जहां पर सामान्य प्रसव से किशोरी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें- Haridwar Marriage News: हरिद्वार में शादी के बीच दुल्हन की बहन प्रेमी संग फरार
haldwani news today जब अस्पताल के शासन ने किशोरी के आधार कार्ड समेत अन्य डॉक्यूमेंट मांगे तो पता चला की छात्रा नाबालिक है जिसकी उम्र 16 वर्ष है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसकी रिपोर्ट उन्होंने नैनीताल पुलिस को भेजी है। बताया जा रहा है की जांच के दौरान ना तो छात्रा ने और ना ही उसकी मां ने किसको कोई जानकारी दी है। परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने खुद ही पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया जा रहा है कि किशोरी का पिता घर से गायब चल रहा है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ।