Rudraprayag missing women news: सात माह के बच्चे समेत तीन बच्चों की माँ प्रेमी संग फरार, क्षेत्र में मचा हड़कंप…
Rudraprayag missing women news: उत्तराखंड मे महिलाओं के लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है जिसमे अधिकांश मामलों में देखा गया है कि महिलाएं घर पर बिना किसी को बताए लापता हो जाती है जिसके चलते परिजन उन्हें ढूंढने के लिए दर-दर भटकते रहते हैं। वहीं कई बार महिलाएं बाजार जाने की बात कहकर प्रेमी संग फरार हो जाती है । ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है जहां पर एक महिला अपने सात माह के बच्चे समेत तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Nainital missing news live: नैनीताल बच्चों को घुमाने की बात कहकर घर से निकली महिला लापता
Rudraprayag latest news live today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के तल्लानागपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 38 वर्षीय महिला बीते 10 फरवरी को अपने घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन काफी वक़्त गुजर जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो घबराए परिजनों ने उससे सम्पर्क किया मगर उसका फोन बंद आया तब महिला के पति ने उसके मायके में भी संपर्क किया मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस चौकी दुर्गाधार में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई तो पता चला की वो अपने 7 माह के बच्चे व 4 वर्ष, 7 वर्ष के बच्चों को छोड़कर लापता हो गई है। इसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि महिला की दोस्ती फेसबुक पर कुछ समय पहले गौतम जोगी निवासी सैनी मोहल्ला निरंजनपुर लक्सर के साथ हुई थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फ्री फायर फायर गेम खेलने के चक्कर में दो लड़कियां लापता, पुलिस ने किया बरामद
Rudraprayag latest news today इतना ही नहीं बल्कि दोनों फेसबुक और मोबाइल पर काफी देर तक बातचीत करते थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि महिला 10 फरवरी की दोपहर बाद एक कार में किसी अन्य व्यक्ति के साथ सवार हुई थी । जिसमें महिला और प्रेमी की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश मिली। इसके बाद पुलिस की टीम गौतम जोगी के घर पहुंची तो वहां पता चला कि वह मकान उसने 6 वर्ष पहले ही बेच दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी तीन महिलाओं को इसी तरह अपने षड्यंत्र में फंसा चुका है और उस पर चोरी समेत मारपीट के कई मामले दर्ज हैं जिनके लिए वो कई बार जेल में भी सजा काट चुका है। बरहाल पुलिस द्वारा दोनों की जांच पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: घर से कॉलेज के लिए निकली दो छात्राएं चार दिन से लापता, परिजन हुए चिंतित