Haldwani road accident Live : ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…
Haldwani road accident Live: उत्तराखंड मे रोजाना बढ़ते सड़क हादसे बेहद चिंतनीय विषय बन गए है जिन पर काबू पाना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इन हादसो मे अभी तक कई लोग मौत के घाट उतर चुके है । ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी है जिसके चलते महिला की जिंदगी चली गई। वहीं महिला का पति व रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Kashipur news live: काशीपुर जल संस्थान के कर्मचारी ने खत्म कर दी अपनी पत्नी की जीवनलीला
haldwani truck e-rickshaw tuk-tuk accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के गोविंदपुरा सुभाष नगर के निवासी बबलू को बीते बुधवार की रात अपने ई रिक्शा से कुछ सामान छोड़ने के लिए मुखानी थाना क्षेत्र में त्रिमूर्ति मंदिर के पास जाना था। तभी बबलू की ( 37 वर्षीय )पत्नी ममता आर्य ने उनसे घूमने की इच्छा प्रकट की जिस पर बबलू ने सामान छोड़ने के बहाने अपनी पत्नी को घुमाने का मन बना लिया । जिसके बाद वो ई-रिक्शा में सामान लोड कर अपनी पत्नी ममता और रिश्तेदार पुष्पा के साथ घूमने के लिए निकल गए। तभी जैसे ही उनका ई-रिक्शा कमलुवागांजा मे त्रिमूर्ति के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें ममता छिटककर सीधे ट्रक के नीचे आ गई और ट्रक चालक उसे कुचलकर मौके पर फरार हो गया। जबकि इस हादसे में बबलू और पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही आसपास के लोगों ने यह हादसा घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत घायलो की मदद करते हुए उन्हे एसटीएच अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं महिला के शव को कब्जे मे लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया । इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
यह भी पढ़ें- Champawat news live today: चम्पावत ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की गई जिंदगी