mohit Sorari Champawat bike accident live : ट्रक की चपेट में आने से युवक की चली गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा…
mohit Sorari Champawat bike accident live: उत्तराखंड समेत देशभर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसके चलते आए दिन लोग मौत के घाट उतर रहे है । ऐसी ही कुछ खबर उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है जहां पर चंपावत के बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है ।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर धीरेंद्र बनकोटी के इकलौते बेटे की चली गई जिंदगी
mohit Sorari pati Champawat news live today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के गूम निवासी 35 वर्षीय मोहित सोराडी पुत्र प्रकाश चंद बीते सोमवार की शाम गोला होते हुए बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक गोला लखीमपुर नेशनल हाईवे पर राजौरा मोड़ के पास पहुंची तो सामने से आ रहे गन्ने से भरे अज्ञात ट्रक ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते मोहित गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े और उनकी मौके पर ही जिंदगी चली गई। वहीं दूसरी ओर ट्रक चालक युवक को मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस की टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोला सीएचसी भेजा तथा इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी । इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है ।
यह भी पढ़ें- Ghananand comedian death नहीं रहे हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद), अभी-अभी ली अंतिम सांस