Ramnagar tiger attack news : मवेशियों के लिए चारा लेने गए बुजुर्ग को आदमखोर बाघ ने बनाया निवाला , क्षेत्र में फैली दहशत, अब तक तीन लोगों का कर चुका लगातार शिकार……
Ramnagar tiger attack news: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में बाघ के हमले लगातार घातक साबित होते जा रहे है जिसके चलते आदमखोर बाघ ने अभी तक लगातार तीन लोगों को निवाला बनाया है। दरअसल पहला मामला रामनगर वन प्रभाग के ओखलाढुंगा क्षेत्र का जहाँ पर लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने अपना निवाला बनाया था। वही दूसरा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले नेपाली बस्ती का है जहां 38 वर्षीय प्रेम को बाघ ने अपना निवाला बनाया था और अब तीसरा मामला रामनगर के देचौरी क्षेत्र के क्यारी गांव का है जहाँ पर पशुओं के लिए चारा लेने गए 66 वर्षीय भुवन चंद्र बेलवाल को आदमखोर बाघ ने अपने घातक हमले से मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- Ramnagar tiger attack: रामनगर में बाघ का आतंक, बीट वाचर को बनाया निवाला
Ramnagar nainital tiger attack today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर क्यारी गांव के निवासी 60 वर्षीय भुवन चंद्र बेलवाल पुत्र माध्वानंद बेलवाल बीते गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास गांव के ही पास रामनगर वनप्रभाग की देचौरी रेंज के जंगल मे मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए गए थे। इस दौरान वह बीते देर शाम तक घर नहीं लौटे जिसके चलते उनके परिजनों समेत चिंतित ग्रामीणों ने उन्हें आसपास काफी खोजा मगर उनका कुछ पता नहीं चला। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई तथा वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बुजुर्ग की तलाश के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया। तभी इस बीच वन विभाग की टीम को जंगल में बुजुर्ग के कपड़े व मोबाइल फोन बरामद हुआ जिस पर वन विभाग की टीम को अनहोनी की आशंका हुई। काफी रात होने के कारण वन विभाग की टीम को बुजुर्ग की तलाश करने में कठिनाई हुई लेकिन वही आज शुक्रवार की सुबह बुजुर्ग का शव विषम परिस्थितियों में बरामद हुआ है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बरकरार है वही दिन प्रतिदिन बाघ के हमले लगातार लोगों के लिए घातक साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Betalghat news today: बेतालघाट बाघ पकड़ने हेतु पिंजरा लगाने आए वनकर्मी को ग्रामीणों ने पीटा