Tehri Garhwal latest news: एक हफ्ते से लापता चल रहे युवक का शव खाई बरामद, परिजनों को लगा सदमा…..
Tehri Garhwal latest news: उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बीते 2 जनवरी से लापता चल रहे 28 वर्षीय युवक का एक हफ्ते बाद खाई से शव बरामद हुआ है जिसके चलते युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक चंबा में बैकरी की दुकान चलाता था। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है वहीं युवक की मौत दुर्घटना के कारण हुई है या फिर यह हत्या का मामला है इसके लिए विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बरहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बौराडी भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Bhimtal roadways bus accident: भीमताल बस हादसा नर्सिंग की एक और छात्रा ने तोड़ा दम
Tehri Garhwal news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र के सुदाडा गांव के निवासी 28 वर्षीय मनीष तोमर पुत्र मदन सिंह तोमर चम्बा मे बेकरी की दुकान चलाते थे। जो बीते 2 जनवरी की सुबह 11:30 बजे से लापता चल रहे थे। जिससे घबराए परिजनों ने उन्हें काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना चंबा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन 6 – 7 दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला। वहीं बीते मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे जंगल में घास काटने गई महिलाओं ने गनोगी गांव को जाने वाली सड़क से दूर खाई में एक स्कूटी गिरी हुई देखी जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को दी।
यह भी पढ़ें- Betalghat guldar attack today: बेतालघाट में गुलदार ने बनाया महिला को अपना निवाला
chamba Tehri Garhwal news जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने स्कूटी गहरी खाई में गिरी होने के कारण प्रारंभिक तौर पर इसका कुछ अंदाजा नहीं लगा सका। इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया जहां पर टीम ने खाई में उतरकर जांच की तो वहां पर मनीष का शव पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद मनीष के शव को खाई से निकालकर बाहर लाया गया तथा पंचनामा भरने के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराडी भेजा गया। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता खेती बाड़ी करते हैं जबकि मृतक का बड़ा भाई देहरादून एक कंपनी में कार्यरत है। मनीष की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मनीष की मौत किस वजह से हुई है इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।