Connect with us
Almora suicide case news today
सांकेतिक फोटो

अल्मोड़ा

Almora suicide case: अल्मोड़ा में मां ने अपने 11 माह के मासूम बच्चे के साथ गटका जहर

Almora suicide case : बाजार गई महिला ने अपने 11 माह के बच्चे साथ गटका जहर, मासूम बच्चे की चली गई जिंदगी, महिला की हालत गम्भीर….

Almora suicide case : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक 26 वर्षीय महिला ने बाजार मे विषाक्त घटक लिया। इतना ही नहीं बल्कि विषाक्त घटकने के बाद उसने अपने 11 माह के बच्चे को भी पिला दिया। जिससे कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी जिन्हें पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर 11 माह के मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे देखते हुए उसे हायर सेंटर रानीखेत रेफर किया गया है। बच्चे की मौत के बाद से परिजन सदमे में है।
यह भी पढ़ें- Champawat suicide case CRPF: छत्तीसगढ़ में तैनात चम्पावत के CRPF जवान ने उठाया आत्मघाती कदम

Almora latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की सुबह अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल तहसील के देघाट तल्ला खल्डुआ गांव की रहने वाली 26 वर्षीय दिव्या के 11 माह के बेटे निखिल का स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसके चलते दिव्या अपने पति महेंद्र के साथ बच्चे को लेकर वैद्य के पास गई थी। वैद्य से लौटने के बाद महेंद्र बकरी चुगाने के लिए चले गए थे जबकि दिव्या बच्चे को लेकर बाजार गई और उसने बाजार से जहर खरीदकर गटक लिया। इस दौरान दिव्या ने अपने 11 माह के बच्चे को भी विषाक्त पिला दिया जिससे कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी। तभी बाजार आए अन्य लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दोनों को पीएचसी देघाट अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिव्या को बचा लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने दिव्या के प्राथमिक बयान दर्ज कर उसे रानीखेत रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Roadways conductor news: रोडवेज कंडक्टर ने खाया जहरीला पदार्थ चली गई जिंदगी

पुलिस को दिए गए बयान में दिव्या द्वारा बताया गया कि उसने अपनी मर्जी से विषाक्त गटका है। वहीं दिव्या के पति महेंद्र ने दिव्या पर बेवजह शक करने और मानसिक उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि महेंद्र राम का विवाह करीब 3 साल पहले दिव्या से हुआ था और पिछले वर्ष ही दिव्या ने एक बेटे को जन्म दिया था। इन तीनों के अलावा घर में महेंद्र की दादी भी रहती है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दोस्त का बर्थडे मनाने के बाद छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!