Uttarakhand IPS PPS transfer:पुलिस विभाग में कई IPS व PPS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती…..
Uttarakhand IPS PPS transfer : उत्तराखंड पुलिस विभाग में अक्सर समय – समय पर आईपीएस समेत कई अधिकारियों के तबादले होते रहते है जिसके चलते तमाम अधिकारियों को इधर-उधर कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाती है। इसी बीच उत्तराखंड के करीब 14 पीपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं जिसमें उत्तरकाशी एसपी का भी तबादला किया गया है तथा यह अहम जिम्मेदारी सरिता डोबाल को सौंपी गई है। इसके साथ ही राजधानी देहरादून के एसपी देहात लोकजीत सिंह का ट्रांसफर कर उनके स्थान पर एएसपी जया बलूनी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आगामी कई दिनों तक निरस्त रहेगी ये ट्रेनें..
Uttarakhand IPS transfer 2024 बता दें उत्तराखंड पुलिस विभाग में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है जिसके चलते कई सारे अधिकारियों को इधर-उधर कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है इसके आदेश बीते बुधवार की देर सचिव शैलेश बगौली ने जारी कर दिए हैं। दरअसल शासन ने पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसमें उत्तरकाशी के एसपी का भी तबादला किया गया है जबकि राजधानी देहरादून के एसपी देहात लोकजीत का स्थानांतरण कर उनके स्थान पर एएसपी जया बलूनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विजिलेंस से ट्रांसफर कर बाध्य प्रतीक्षा में रखे गए SSP धीरज गुंज्याल को एआईजी जेलर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि एसपी यशवंत सिंह से एआईजी जेल की जिम्मेदारी हटाकर उनके पास अब केवल एसपी सीआईडी की ज़िम्मेदारी रहेगी। जबकि एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है। अब तक एसपी अभिसूचना की जिम्मेदारी संभाल रही एसपी ममता बोहरा को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है जबकि सरिता डोभाल से एसपी रेलवे का पद हटाकर फिलहाल इसका चार्ज किसी को नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से पलायन पर बनी फिल्म पायर को मिला सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड….
ये पीपीएस अधिकारी बदले गए Uttarakhand PPS transfer 2024:-
पीपीएस अधिकारियों की अगर बात की जाए तो एएसपी हरबंस सिंह को नैनीताल से स्थानांतरित कर अल्मोड़ा एएसपी बनाया गया है। जबकि जया बलूनी को एसपी कोटद्वार से एसपी देहात देहरादून बनाया गया है वहीं एएसपी शेखर चंद्र सुयाल को पीटीसी से हटाकर एसपी देहात हरिद्वार बनाया गया है। जबकि एएसपी पंकज गैरोला को एसपी यातायात हरिद्वार से एसपी सिटी हरिद्वार बनाया गया है। इसके अलावा स्वतंत्र कुमार को एसपी सिटी हरिद्वार से 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का चार्ज दिया गया है। इसी क्रम मे एसपी देहात हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह एसडीआरएफ बनाया गया है। जबकि मिथिलेश कुमार सिंह एसडीआरएफ से ट्रांसफर कर एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Deepam Seth DGP Uttarakhand: दीपम सेठ बने उत्तराखण्ड के नए डीजीपी
उधर चंद्रमोहन सिंह को एसटीएफ से एसपी कोटद्वार बनाया गया है। मनोज कुमार कत्याल को एएसपी ऊधमसिंहनगर से पीटीसी नरेंद्र नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तम सिंह नेगी को पीएसी रुद्रपुर से एएसपी ऊधमसिंहनगर बनाया गया है। एसपी देहात देहरादून लोकजीत सिंह को एसपी क्राइम व यातायात हरिद्वार बनाया गया है। राजन सिंह को आईआरबी द्वितीय से पुलिस मुख्यालय और चंद्रशेखर अंथवाल को एएसपी मुख्यालय से उपसेनानायक आईआरबी द्वितीय ट्रांसफर कर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।