Ramnagar python rescue today: सैनिक कॉलोनी मे पकड़ा गया सबसे लम्बा व वजनदार पाइथन, वन विभाग के उड़े होश……
Ramnagar python rescue today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के काशीपुर गौशाला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब वहाँ पर एक क्विंटल 75 किलोग्राम से अधिक वजनदार व 20 फीट लंबा अजगर पाया गया। जिसे देखकर वन विभाग के अधिकारियों के पसीने तक छूट गए वहीं उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। बताते चले इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई सारे अजगरों का रेस्क्यू किया जा चुका है लेकिन ये अब तक का सबसे लम्बा व वजनदार पाइथन बताया जा रहा है।
Ramnagar python news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर के वन प्रभाग तराई पश्चिम की सेव द स्नेक टीम ने तराई पश्चिम के अंतर्गत पडने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक स्कूल से सबसे लंबा व अधिक वजन वाले अजगर पाइथन का रेस्क्यू किया जिसका भार एक क्विंटल 75 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है जिसकी लंबाई 20 फीट से अधिक है। दरअसल तराई पश्चिम के मैदानी क्षेत्रों मे लगातार आबादी वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बताया जा रहा है कि आज तक सैकड़ो की संख्या में पाइथन का रेस्क्यू किया गया है लेकिन यह अब तक का सबसे लंबा व वजनदार पाइथन पकड़ा गया है। जिसको पकड़ना बेहद चुनौती पूर्ण कार्य रहा व बमुश्किल से इसका रेस्क्यू किया गया । इस विशालकाय अजगर को देखकर सैनिक कॉलोनी के आस पास रह रहे लोगों के होश उड़ गए वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: विशालकाय अजगर निगल गया जिंदा वीडियो आई सामने…