Uttarakhand roadways delhi bus : उत्तराखंड रोडवेज की 194 बसों की दिल्ली में नो एंट्री, यात्रियों की बढ़ी समस्याएं……
Uttarakhand roadways delhi bus : उत्तराखंड रोडवेज की 194 बसों की दिल्ली में नो एंट्री लगाए जाने के बाद यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल दिल्ली सरकार की ओर से परिवहन निगम की bs3, bs4 बसो के चलने से प्रदूषण में इजाफा हो रहा था जिसके कारण दिल्ली सरकार ने ट्रैफिक नियंत्रण और प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। इस पाबंदी के चलते उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ रही है जो उनके लिए समय और खर्च दोनों में वृद्धि कर रहा है। वही बताया जा रहा है कि दिल्ली रूट पर पाबंधित बसो को अन्य रूटो पर चलाए जाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh school holiday news: पिथौरागढ़ में तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
Uttarakhand to Delhi roadways bus बता दें उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल से दिल्ली रूट पर रोडवेज की करीब 400 से अधिक बसें चलती है जिनमें से 194 रोडवेज की bs4 बसो का संचालन बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में बंद कर दिया गया है जिनमे 41 वोल्वो बसें भी शामिल है। दिल्ली रूट पर 40 फीसदी बसें कम होने से यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि देहरादून , ऋषिकेश ,कोटद्वार हरिद्वार और कुमाऊं मंडल से चलने वाली कई बसों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। बताते चले इन बसो का बीते शुक्रवार को दिल्ली में प्रवेश वर्जित कर दिया गया था लेकिन बावजूद इसके उत्तराखंड रोडवेज की ओर से शनिवार को bs4 की दो बसें भेजी गई जिनका दिल्ली में चालान हुआ। जिसकी सूचना पर दिल्ली मुख्यालय ने तत्काल सभी डिपो को दिल्ली bs4 की बसो को नहीं भेजने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- Almora Haldwani Road news: हल्द्वानी अल्मोड़ा क्वारब हाईवे 25 नवंबर तक बंद
uttarakhand Delhi roadways bus जिसके कारण अब उत्तराखंड की 269 बसे ही दिल्ली जा पाएंगी जिनमें 180 सीएनजी ,12 bS6 वोल्वो, 77 नई bs6 साधारण बसें शामिल है। जबकि 53 नई बसे आने वाली है जो एक सप्ताह के भीतर सड़क पर उतरेंगी। अधिकांश बसों के बंद होने से रोडवेज को रोजाना 30 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। दिल्ली सरकार के आदेशों के चलते ही इन बसों पर रोक लगाई गई है। निगम अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने पहले एक अक्टूबर तक बीएस 3 और bs4 बसो के संचालन को अनुमति दी थी इसके बाद इसे बढ़ाकर वर्ष 2025 मार्च तक कर दिया गया था लेकिन नवंबर के बीच में ही दिल्ली सरकार की ओर से परिवहन निगम की bs3 और bs4 बसो के संचलान पर रोक लगाने से परिवहन निगम को तगड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम और लालकुआं से दिल्ली की ओर चलने वाली ट्रेन के शेड्यूल में हुआ बदलाव…
उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के रूट पर संचालित होने वाली bs3 और bS4 बसों को अब राजधानी देहरादून से बरेली मुरादाबाद, रुद्रपुर चंडीगढ़ ,नोएडा ,सहारनपुर और शिमला जैसे अन्य रूटो पर चलाया जाएगा जिसके लिए सभी डिपो के एजीएम को निर्देश दिए जा चुके हैं और अब वे आवश्यकता के अनुरूप बसों को इन रूटों पर आवंटित करेंगे। इसके अलावा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ग्रैप पॉलिशी के आपातकालीन उपाय के एक समूह के तहत दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के एक्यूआई के एक निश्चित सीमा तक पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए लागू किया जाता है। जिसके चलते परिवहन निगम ने bs3, bs4 बसो के संचालन पर पाबंदी लगाई है।