Haridwar road accident today : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, सड़क हादसे में दंपति की मौत, दो बच्चों के सर से उठा माता-पिता का साया, परिजन सदमे में….
Haridwar road accident today: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर शादी समारोह से लौट रहे दंपतियों की कार दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमे दोनो की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Khatima car accident Pilibhit: पीलीभीत कार हादसे में खटीमा के 6 लोगों की गई जिंदगी
haridwar accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के चामुंडा विहार कॉलोनी के निवासी 52 वर्षीय प्रदीप सिंह अपनी 49 वर्षीय पत्नी आंचल और अपनी 25 वर्षीय बेटी नेहा के साथ अपने भाई भारत सिंह की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बीते बुधवार को हरिद्वार आए थे। जिसके चलते विवाह संपन्न होने के बाद वे सभी बीते गुरुवार की सुबह कार में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी कार बिजनौर हरिद्वार काशीपुर हाईवे पर दौलताबाद गांव के पास पहुँची तो डिवाइडर पार करते समय अनियंत्रित होकर दूसरी कार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें- Martyr kishan singh chamoli चमोली आसाम राइफल्स के जवान की चली गई जिंदगी
बताया जा रहा है कि दूसरी कार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के मेट्रो पुलिस सिटी निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र की थी जिसमे हादसे के दौरान उनकी पत्नी सुनीता और बेटा उत्कर्ष मौजूद था वे सभी हरिद्वार की ओर जा रहे थे। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमे कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी तथा वक्त रहते सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने बिना देरी के उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप और उनकी पत्नी आंचल को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी बेटी नेहा का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: बागेश्वर में पेंशन के पैसे ना मिलने पर बेटे ने पिता को पीटा, video वायरल
कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान का मानना है कि प्रदीप अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे इसलिए ऐसा लगता है कि थकान के कारण प्रदीप को नींद की झपकी आई होगी जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपति के दो बच्चे नोएडा मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं जो इस हादसे मे अपने माता-पिता को खोने के बाद अनाथ हो चुके हैं। बताते चलें प्रदीप के भाई डॉक्टर भारत सिंह आयुष विभाग मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।