Uttarakhand NHM EMPLOYEE salary : उत्तराखंड के NHM मे कार्य करने वाले 5000 कर्मचारियों का बढा वेतन..
Uttarakhand NHM EMPLOYEE salary : उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत 5 हजार कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले से कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा उनके कार्य प्रदर्शन में सुधार होगा। सरकार ने यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने और कर्मचारियों की मेहनत का सम्मान करने के उद्देश्य से उठाया है। इस वेतन वृद्धि से न केवल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand roadways news: अब अधिकृत ढाबों पर ही रूकेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें
uttarakhand latest news today बता दें बीते गुरुवार को NHM निदेशालय ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के 5000 कर्मचारियों के वेतन मे वृद्धि करने का फैसला लिया है जिसके तहत अलग-अलग श्रेणियों मे सात, 11 और 15% की वेतन वृद्धि कर दी गई है। इस संबंध में एनएचएम की सहायक निदेशक डॉक्टर अर्चना ओझा ने सभी जिलों के सीएमओ जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिवों को आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश के अनुसार 25000 रुपए वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन में 7% की वृद्धि की गई है जबकि 20 हजार वेतन वालों के लिए 11 और 15,000 वेतन पाने वाले कर्मियों के वेतन में 15% की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- IAS नितिन भदौरिया बने उधम सिंह नगर जिले के नए जिलाधिकारी DM, जानें इनके बारे में
वहीं दूसरी ओर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने 15 दिन में नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं होने पर सफाई कार्य ठप करने की चेतावनी दी है। इसके अलावा उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि 10 साल से ऊपर सेवा वालों को नियमित किया जाना है जो नगर निगम देहरादून में 20 – 20 साल से कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। वही 15 दिन में नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं करने पर हड़ताल शुरू करने की बात कही है।