Doon medical College hospital: दून अस्पताल की सुरक्षा में बड़ी सेंध, दो दिनों से ड्यूटी कर रही फर्जी महिला सुरक्षा कर्मी पकड़ी गई…..
Doon medical College hospital: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल के वार्ड नंबर 12 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर बीते दो दिनों से फर्जी महिला सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी दे रही थी । जिसकी भनक लगते ही अन्य सुरक्षा कर्मियों ने संबंधित अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी जिसके चलते पुलिस प्रशासन की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से अस्पताल महकमा चौकन्ना हो गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की रुद्रपुर में गई जिंदगी
dehradun crime news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वार्ड नम्बर 12 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर बीते मंगलवार की सुबह ओपीडी मे एक महिला सुरक्षा कर्मियों की ड्रेस में टहल रही थी तभी वहां पर तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों को महिला पर संदेह होने लगा जिसके चलते उन्होंने महिला को रोक कर उससे पूछताछ शुरू की तो पता चला कि महिला फर्जी सुरक्षा कर्मी है। जिसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों ने अन्य अधिकारियों को दी। जब अधिकारियों ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि महिला पिछले दो दिनों से अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्य कर रही थी जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal news: पौड़ी गढ़वाल ल्वाली झील में डूबने से ग्यारहवीं के छात्र की चली गई जिंदगी
dehradun latest news today जानकारी मिली है कि महिला ने दो दिनों तक जच्चा बच्चा वार्ड में ड्यूटी की है ऐसे में वार्ड में भर्ती छोटे बच्चों को महिला से बड़ा खतरा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अस्पताल में किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई लेकिन अधिकारी इस मामले के सामने आने से चौकना हो गए हैं। वहीं वार्डों में भर्ती बच्चों की गिनती करवा ली गई थी। इतना ही नहीं बल्कि महिला के पास से एक तथा कथित पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। महिला के ऐसे फर्जी सुरक्षा कर्मी बनने के पीछे क्या वजह थी इसका पता लगाया जा रहा है वही पूछताछ के लिए महिला को कोतवाली भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag news live: रूद्रप्रयाग कलयुगी माँ 7 माह के बच्चे समेत 3 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार