Almora latest news: बीते 4 दिनों से लापता है शिक्षक संजय, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस के साथ ही आम जनमानस से भी लगाई मदद की गुहार…
Almora latest news
उत्तराखण्ड में बीते दिनों हुई तेज मूसलाधार एवं भारी बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है जिसका दंश भुलाया नहीं जा सकता। एक तरफ जहां भारी बारिश से कई संपर्क मार्गो पर यातायात व्यवस्था अभी भी बाधित है वहीं कई गांव भी तबाह हो गए हैं। इतना ही नहीं इस भयावह आपदा में कई लोगों के लापता होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां बीते 13 सितंबर को स्कूल से अपने घर की ओर निकले शिक्षक अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। शिक्षक के एकाएक लापता होने की खबर से जहां उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं समूचे शिक्षक विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।
Almora news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धारानौला निवासी संजय कुमार टम्टा पुत्र खीम राम टम्टा एक शिक्षक थे। वर्तमान में उनकी तैनाती दन्या थाना अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकडाऊ में थी। बताया गया है कि बीते 13 सितंबर की सुबह 9:30 बजे के आसपास शिक्षक संजय अपनी स्कूटी संख्या यूके 1 डी 2735 से अल्मोड़ा के लिए निकले थे परंतु घर नहीं पहुंचे। जब देर शाम तक भी शिक्षक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इधर-उधर जानकारी जुटाई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनकी कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों ने बीते 15 सितंबर को थाना दन्या में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके उपरांत थाना अध्यक्ष दन्या जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमशुदा शिक्षक की तलाश की मगर उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
almora missing teacher news बताया जा रहा है कि गुमशुदा शिक्षक 13 सितंबर को दोपहर 11:45 बजे स्कूटी से इको ग्रीन विलेज रिजॉर्ट आर तोला के सामने से जाते हुए देखे गए थे। पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश जारी है मगर अब तक शिक्षक का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर भी आम जनमानस से मदद की गुहार लगाते हुए पोस्ट साझा की गई है। जिनमें गुमशुदा शिक्षक का हुलिया इस प्रकार बताया गया है। रंग सांवला, उम्र 35 साल, लंबाई 5 फुट 6 इंच, दाएं नाक की तरफ तिल एवं पहनावा:- अपर लोवर भूरे रंग का एवं भूरे रंग का ही रैनकोट। परिजनों और अल्मोड़ा पुलिस के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि यदि लापता शिक्षक के बारे में कुछ भी पता चलता है या वह कहीं भी नजर आते हैं तो तुरंत नीचे दिए नंबरों पर सूचित करें। परिजन:- 9411595835, 7300741721, 9411113073 अल्मोड़ा पुलिस:- 9411112981 यह भी पढ़ें- Bazpur news today: उत्तराखण्ड में गणेश विसर्जन करने गए युवक नदी मे बहे