Pauri Garhwal bolero accident : खाई मे गिरकर दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ बोलेरो वाहन, दो लोगों की गई जिंदगी……
Pauri Garhwal bolero accident : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रात के समय सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है। दरअसल अक्सर रात के समय पहाड़ी इलाकों में सफर करने के दौरान जंगली जानवरों का तो खतरा बना ही रहता है लेकिन इसके साथ ही पहाड़ी मार्गों पर संकरे रास्ते व ब्लाइंड मोड नजर नहीं आते हैं जिसके कारण अक्सर दर्दनाक हादसे घटित हो जाते हैं। ऐसी ही कुछ खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसमें दो लोगों की जिंदगी चली गई। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन रिखणीखाल उपतहसील के तहसीलदार का है।
Pauri Garhwal rikharikhal tehsildar bolero accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबढी निवासी सतपाल ( कोमल) पुत्र दलबीर सिंह बोलेरो वाहन को लेकर बीते शनिवार की देर रात दुधारखाल से कोटद्वार के लिए निकले थे। इस दौरान उनके साथ वाहन मे रिखणीखाल के डोबरिया के निवासी PRD जवान मनवर सिंह पुत्र दिलबर सिंह तथा 36 वर्षीय जसबीर सिंह पुत्र भगत सिंह भी सवार थे । तभी जैसे ही बोलेरो वाहन रिखणीखाल से डेढ़ किलोमीटर आगे सिरवाना गांव के पास पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। यह भी पढ़ें- Almora news live today: अल्मोड़ा घर की रसोई में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फटा
pauri garhwal accident news today जिसकी सूचना आसपास के लोगों को सुबह के समय मिली तभी उन्होंने तत्काल इसकी सूचना करीब 7:00 बजे के आसपास पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने खाई में उतरकर तीनों घायलों का रेस्क्यू किया जिसमें जसवीर और मनवर की मौके पर ही मौत हो गई थी । जबकि चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए कोटद्वार अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा मानना है कि हादसा ब्लाइंड मोड एवं संकरी सड़क होने के कारण हुआ है वही बारिश तथा गहरा कोहरा भी दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। बरहाल पुलिस द्वारा मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया गया है कि सतपाल उर्फ कोमल पुत्र दलवीर सिंह रिखणीखाल उपतहसील में बतौर चालक तहसीलदार का वाहन चलाता था जबकि मृतक जसवीर की रिखणीखाल में ही अपनी दुकान थी।