Ramnagar tiger attack today : रामनगर में आदमखोर बाघ का आतंक, मजदूर को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल……
Ramnagar tiger attack today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आदमखोर गुलदार व बाघों का आतंक जारी है जिसके चलते ये आदमखोर जानवर आए दिन किस ना किसी को अपना निवाला बना रहे हैं जो पूरे प्रदेश के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहां पर लकड़ी लेने के लिए गए एक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। गौर हो कि इससे तीन दिन पहले बाघ ने जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया था।
यह भी पढ़ें- Betalghat news today: बेतालघाट बाघ पकड़ने हेतु पिंजरा लगाने आए वनकर्मी को ग्रामीणों ने पीटा
Ramnagar nainital tiger attack अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के नेपाली बस्ती के सांवल्दे के निवासी 38 वर्षीय प्रेम बीते गुरुवार की देर शाम कार्बेट टाइगर रिजर्व के बीजरानी रेंज के कानिया बीट कंपाउंड नंबर 10 मे लकड़ी लेने के लिए गए थे। तभी इस दौरान घात लगाए बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिसके चलते प्रेम की चीख पुकार मच गई तथा कुछ देर बाद वहां पर सन्नाटा पसर गया। जब तक ग्रामीण व वनकर्मी घटना स्थल पर पहुँचे तब तक बाघ प्रेम को अपना निवाला बना चुका था। इस दौरान वनकर्मियों ने दो राउंड हवाई फायर की जिसके बाद बाघ प्रेम को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
यह भी पढ़ें- Betalghat guldar attack today: बेतालघाट में गुलदार ने बनाया महिला को अपना निवाला
ramnagar Nainital latest news घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर ढेला मुख्य मार्ग पर वन चौकी के सामने शव को रखकर प्रदर्शन करना शुरू किया। ग्रामीणों की मांग है कि आदमखोर बाघ को पड़कर गोली मारी जाए। उनका कहना है कि जब तक बाघ को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे । वहीं इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बाघ के हमले का शिकार हुए प्रेम पिछले कई सालों से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बीजरानी रेंज में श्रमिक के रूप में तैनात थे जो इन दिनों छुट्टी पर घर आए थे।