nainital route divert today: नव वर्ष मनाने के लिए नैनीताल आ रहे पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना, रूट रहेगा डायवर्ट, घर से नया रूट प्लान देखकर निकले…..
nainital route divert today: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल मे हर वर्ष नए साल का जश्न मनाने के लिए विभिन्न राज्यों समेत विदेशी पर्यटक भी लाखों की संख्या में नैनीताल पहुंचा करते हैं ऐसे मे वहाँ पर हल्के वाहनों समेत भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव देखने को मिलता है जिसके चलते समस्त पर्यटकों को जाम जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुए व जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक सुबह के 9:00 बजे से रात के 21: 00 बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है । इसलिए सभी पर्यटकों से अनुरोध किया जाता है कि वे घर से नया रूट प्लान देखकर निकले।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: क्रिसमस व न्यू ईयर पर मसूरी घूमने वालों के लिए नया विशेष प्लान
nainital traffic route plan today
० ऐसे वाहन जो काठगोदाम- ज्योलिकोट-भवाली होते हुए कैची धाम दर्शन हेतु जायेगे उन वाहनों को नैनीबैण्ड द्वितीय, सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग तथा परिवहन पार्किग भवाली में पार्क कराया जायेगा व शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जायेगा। वहीं अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत , पिथौरागढ व अन्य पहाड़ो को जाने वाले वाहनों को रामगढ तिराहे से भेजा जायेगा। वहीं ऐसे वाहन जो काठगोदाम भीमताल होते हुए कैची धाम दर्शन हेतु जायेगें उन वाहनों को विकास भवन भीमताल फरसौली रोडवेज-रामलीला ग्राउण्ड नगर पालिका ग्राउण्ड भवाली में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से कैची धाम भेजा जायेगा तथा अल्मोड़ा / बागेश्वर/रानीखेत / पिथौरागढ व अन्य पहाड़ो को जाने वाले वाहनों को खुटाने बैण्ड से भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: क्रिसमस थर्टी फर्स्ट पर बना रहे नैनीताल का प्लान तो इन नियमों पर अवश्य दें ध्यान
यह भी पढ़ें- नैनीताल जाने का है प्लान तो पहले देख लीजिए ट्रैफिक रूट डायवर्ट प्लान Nainital Traffic Diversion
० अल्मोड़ा, बागेश्वर व पहाड़ों से आने वाले वाहनों जिन्हे हल्द्वानी जाना है उनको क्वारब पुल से मोना-नथुवाखान-रामगढ तथा रानीखेत की ओर से आने वाले वाहन जिन्हे हल्द्वानी जाना है उनको रानीखेत पुल- क्वारब- मोना- नथुवाखान रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी भेजा जायेगा।
० कैची धाम में पार्किंग भर जाने पर शटल सेवा जंगताल बैरियर तक जायेगी तथा वहाँ से श्रद्धालुओं को पैदल ही कैंची धाम भेजा जायेगा।
० वीआईपी वाहनों हेतु पार्किंग कैंची धाम पार्किग में ही की जायेगी तथा सभी सरकारी वाहनों हेतु पार्किंग हरतपा मोड पर की जायेगी।
० अल्मोड़ा-बागेश्वर-रानीखेत तथा अन्य पहाड़ी क्षेत्रो से कैची धाम दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जायेगा तथा वहाँ से पैदल कैची धाम हेतु प्रवेश कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: उत्तराखंड मे फिर करवट लेगा मौसम, बारिश बर्फबारी की आंशका
आवश्यक जानकारी:-
० नैनीबैण्ड (तिरछाखेत)- (पार्किग क्षमता 50 वाहन), विकास भवन भीमताल (पार्किंग क्षमता 40 वाहन), / फरसौली रोडबेज (पार्किंग क्षमता-35 वाहन), रामलीला ग्राउण्ड नगर पालिका ग्राउण्ड भवाली (पार्किंग क्षमता 70 वाहन
० नैनीबैण्ड द्वितीय- (पार्किंग क्षमता 40 वाहन), सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग (पार्किंग क्षमता 50 वाहन), परिवहन पार्किग भवाली- (पार्किंग क्षमता-52 वाहन)