Nainital tourist rules traffic plan : क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर बना रहे नैनीताल का प्लान, तो एक बार नियमों पर अवश्य दें ध्यान, करीब 400 से अधिक पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात…..
Nainital tourist rules traffic plan : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सभी स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरोवर नगरी नैनीताल में क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन विशेष तैयारियों में जुटा हुआ है। इसलिए जो भी व्यक्ति नैनीताल जाने की योजना बना रहे हैं उनके लिए नए नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। इतना ही नहीं बल्कि 31st और क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जो भीड़ को नियंत्रित करेंगे।
यह भी पढ़ें- Nainital snowfall: नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे….
Nainital tourist christmas thirty first new year rules बता दें सरोवर नगरी नैनीताल में हर वर्ष क्रिसमस और थर्टी फस्ट का जश्न मनाने के लिए लोग विभिन्न राज्यों समेत देश विदेशों से पहुंचा करते हैं। ऐसे में विभिन्न रूटों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव देखने को मिलता है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को ठीक ढंग से संचालित करने के लिए बीते बुधवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा व एसडीएम प्रमोद कुमार ने पुलिस लाइन में होटल एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों के साथ बैठक की जिसमें पर्यटन व्यवसायियों ने वापसी करने वाले पर्यटकों के लिए शटल वाहन लगाने और कालाढूंगी मार्ग से आ रहे शटल वाहनों को मेट्रोपोल तक लाए जाने बाजार व ठंडी सड़क में स्ट्रीट लाइट दुरस्त करने बाईपास में मूलभूत बिजली पानी शौचालय समेत अन्य व्यवस्था जुटाने की मांग रखी। जिस पर भीड़ बढ़ने के बाद दोपहिया वाहनों से जाम लगने के कारण बाइकों को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया गया है इसके अलावा बीते वर्षों की तरह ही यातायात प्लान बनाया जाएगा जिसमें नए सुझाव को शामिल कर क्रिसमस से पूर्व वीकेंड पर इसका ट्रायल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand anganwadi bharti 2024: उत्तराखंड आगंनबाड़ी में जल्द होगी बंपर भर्ती
Nainital tourist christmas thirty first new year traffic plan इसके अलावा 31st के लिए बार लाइसेंस समेत अन्य अनुमतियों को समय पर लेने की अपील की है। क्रिसमस और 31st पर विशेष यातायात प्लान लागू किया जाएगा जिसमें शहर के भीतर पार्किंग स्थल 70% भर जाने तक सभी पर्यटक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भवाली मार्ग के मस्जिद तिराहे से पर्यटक वाहनों को ज्योलीकोट होते हुए नैनीताल की ओर डायवर्ट कर रूसी एक व दो पर रोक शटल सेवा से शहर के भीतर भेजा जाएगा। वहीं पार्किंग वाले होटल में एडवांस बुकिंग कर आ रहे पर्यटक वाहनों का प्रवेश नहीं रोका जाएगा। जबकि बाहरी शहरों से आ रही बाइकों के प्रवेश में एंट्री पॉइंट के बाद शहर पर रोक रहेगी। वहीं कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को भवाली नैनी बैंड व सेनिटोरियम में पार्क कर शटल से भेजा जाएगा जबकि नैनीताल से भी कैंची धाम के लिए शटल सेवा संचालित होगी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने एंट्री पॉइंट पर व्यवस्था जुटाने के लिए अन्य अधिकारियों निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तराखंड स्कूलों में कक्षा 9 की छात्राओं के लिए गृह विज्ञान की जगह गणित अनिवार्य
बताया जा रहा है कि क्रिसमस और 31st के लिए पुलिस फोर्स की मांग कर दी गई है जिसमें तीन कंपनी पीएसी, दस निरीक्षक, 25 उपनिरीक्षक, 100 पुरुष व महिला कांस्टेबल, यातायात पुलिस के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।