Ramnagar bike accident today : तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम…
Ramnagar bike accident today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खोकर हादसो को न्योता देता है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते दोनों युवकों की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: एंबुलेंस चालकों ने मांगे हजारों रुपए भाई के शव को छत पर बांधकर पहाड़ ले गई बेबस बहन
Ramnagar accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रहने वाले 34 वर्षीय अजय नेगी नैनीताल जिले के रामनगर के ढिकुली क्षेत्र मे स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यरत थे जो बीते रविवार की देर रात अपने साथी 24 वर्षीय खेमानंद की बाइक में सवार होकर रामनगर की ओर आ रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक ढिकुली के पास पहुँची तो सामने से आ रहे कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी । जिसके चलते दोनों युवक बाइक समेत नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- Almora news today: अल्मोड़ा में कलयुगी बेटे ने छीन ली मां की जिंदगी, क्षेत्र में मचा हड़कंप….
ramnagar Nainital accident today जहां पर डॉक्टरों ने अजय नेगी को मृत घोषित कर दिया जबकि खेमानंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन हायर सेंटर रेफर करते समय बेतालघाट के निवासी खेमानंद ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। वही रामनगर कोतवाल ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दोनों युवकों की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।