Rudrapur car accident today : शादी समारोह में शामिल होने गए युवकों की कार वापिस के दौरान हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, दो दोस्तों की चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम….
Rudrapur car accident today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसो के कारण अभी तक कई सारी जिंदगियां तबाह हो चुकी है। अभी हाल ही के बीते दो-तीन दिनों में सड़क हादसों में तेजी से उछाल आया है जिसके चलते राज्य के प्रत्येक किसी ना किसी कोने से हादसे की खबरे सुनाई दे रही है । ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रही है जहां पर विवाह समारोह से लौट रहे 6 दोस्तों की कार दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें दो दोस्तों की जिंदगी चली गई। जबकि चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Champawat accident news today: चम्पावत सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की गई जिंदगी
Rudrapur road accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के आवास विकास कॉलोनी के निवासी विनोद तिवारी व शशांक सुयाल अपने अन्य चार दोस्तों के साथ बीते बुधवार को कार संख्या UK -06 AAF-7305 मे सवार होकर अपने अन्य मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी गए थे। तभी शादी समारोह में शामिल होने के बाद बीती देर रात ही सभी वापस घर के लिए लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी कार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के पंतनगर क्षेत्र मे पहुँची तो अचानक से अनियंत्रित होकर टांडा जंगल के संजय वन के पास आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से भीड़ गई। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे कार सवार सभी 6 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटना को घटित होता देखा तो सभी तत्काल मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें- Lalkuan nainital news today: नैनीताल में बेटी की शादी से एक दिन पहले उठ गई पिता की अर्थी
rudrapur latest news today मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने विनोद तिवारी और शशांक सुयाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि उमेश भट्ट, आशीष कुमार अमन आर्य, कमल भट्ट का उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पाकर घायलों के परिजन तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे जिसके बाद चारों युवकों को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।