Uttarakhand board 10th topper: हल्द्वानी के जतिन जोशी ने हाई स्कूल में हासिल किए 99.20 % अंक, बढ़ाया परिजनों का मान…
Uttarakhand board 10th result : उत्तराखंड बोर्ड एजुकेशन की ओर से आज शनिवार 19 अप्रैल को 11 बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किए गए है जिसमे परीक्षा में शामिल हुए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।बताते चले इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए कुल 113690 छात्र-छात्राओं में से 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमे से नैनीताल जिले के हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 99 . 20% अंक हासिल कर प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर टॉप किया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Board Topper: अंशुल बहुगुणा रहे इंटरमीडिएट के द्वितीय टॉपर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरे स्थान पर टाप किया है। दरअसल जतिन ने 99.20 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिजनो समेत पूरे विद्यालय परिसर का मान बढ़ाया है। जतिन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास के साथ ही अपने शिक्षकों को दिया है जिन्होंने उसका मार्गदर्शन किया है। बताते चले इससे पहले जतिन की बड़ी बहन ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 25 वां स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।