Uttarakhand weather latest update: उत्तराखंड में आगामी दिनों बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे समेत शीतलहर का अलर्ट, तापमान मे आएगी गिरावट….
Uttarakhand weather latest update : उत्तराखंड मे मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है जिसके चलते आज 17 दिसंबर से आगामी कुछ दिनों तक मौसम के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही आसमान में कोहरा देखने को मिल सकता है वहीं शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में शीतलहर लोगों को परेशान कर सकती है। गौर हो कि दिसंबर के पहले सप्ताह में उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला था जिसने कड़ाके की ठण्ड मे भारी इजाफा किया था ।
uttarakhand weather alert today बता दें उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है जिसके चलते आज 17 दिसंबर से आगामी कुछ दिनों तक मौसम के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। गौर हो कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह मे प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला था जिसने प्रदेश मे ठण्ड समेत ठीठुरन को बढ़ा दिया था। वहीं तापमान की अगर बात करें तो देहरादून में बीते रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा जो 22.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कमी के साथ 4.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों में देखने को मिला। मौसम विज्ञान की माने तो आगामी 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने वाला है। वही बताया जा रहा है अगले 2 दिन कोहरे की आशंका रहेगी तथा 18 दिसंबर को शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। बताते चले चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम में हाल फिलहाल बर्फबारी नहीं है लेकिन कडाके की ठंड का एहसास हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि यहां पर उर्वशी धारा झरना पूरी तरह ठंड से जम गया है।