Nainital snowfall 2024: नैनीताल जिले में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे, चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद चादर…
Nainital snowfall 2024: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि सरोवर नगरी नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है जिसके चलते स्थानीय लोगों समेत काफी सारे पर्यटक बेहद प्रसन्न नजर आए। दरअसल नैनीताल झील के आसपास पहाड़ों पर गिरी बर्फ ने दृश्य को और भी अधिक आकर्षक बना दिया है हालांकि धूप खिलने के बाद बर्फ ज्यादा देर तक टिकी नहीं रही लेकिन बर्फ गिरने से सरोवर नगरी नैनीताल में और अधिक ठंड का एहसास होने लगा है। नैनीताल में इस तरह का अद्भुत नजारा पर्यटकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। सीजन की पहली बर्फबारी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीजन के अंत तक भी अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है जिससे पर्यटकों की संख्या में तेजी से उछाल आएगा।
Nainital snow fall 2024 बता दें उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल के कई उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला है जिसके चलते स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली मे आज सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे लगभग आधे घंटे तक बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। हालांकि 9:00 बजे तक धूप खिलने से बर्फ ज्यादा देर तक टिकी नही रही लेकिन सीजन की पहली बर्फबारी से अनुमान लगाया जा रहा है कि सीजन के अंत तक भी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। जिसे देखने के लिए नैनीताल जिले में पर्यटक अधिक मात्रा में प्रकृति के साथ ही बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच सकते हैं जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों समेत व्यवसाययों को अच्छा खासा मुनाफा होगा ।बताते चले सरोवर नगरी नैनीताल में बर्फबारी ने और अधिक ठंड बढ़ा दी है जिसके चलते लोगों को ठीठुरन महसूस हो रही है वहीं लोगों ने अपने घरों मे हीटर चलाने भी शुरू कर दिये है।