Uttarakhand new chief secretary: वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को हो रहा समाप्त, उत्तराखंड को अगले महीने मिलेगा नया मुख्य सचिव……
Uttarakhand new chief secretary: उत्तराखंड में वर्तमान मुख्य सचिव के पद पर तैनात राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है जिसके चलते राज्य को अगले महीने नया मुख्य सचिव मिल सकता है। इस संदर्भ में विशेष रूप से दो नामों की चर्चा हो रही है जिसमें पहला नाम 1997 बैच के आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु और इसी बैच के आईएएस लालरिन लियना फैनई का है जिनको लेकर चर्चाएं हो रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार किसके हाथों में मुख्य सचिव की कमान सौंपती है ।
Uttarakhand next chief secretary बता दें वर्तमान समय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त होने जा रहा है जिसके चलते अब अगले महीने प्रदेश की ब्यूरोक्रसी को नया मुख्य मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी का कार्यकाल गत वर्ष मार्च में समाप्त हो गया था जिसके बाद सरकार ने बजट और लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उन्हें 6 माह का कार्य विस्तार दिया था और यह कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो गया था इस दौरान सरकार ने समान नागरिक संहिता बनाने को लेकर चल रहे कार्य को देखते हुए उन्हें 6 महीने का और विस्तार दिया इसके पश्चात अब 31 मार्च को यह समय सीमा समाप्त हो रही है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand govt job 2025: उत्तराखंड में 4100 पदो पर जल्द होगी बंपर भर्ती
CS Radha raturi Uttarakhand chief secretary मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के बाद नया मुख्य सचिव कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं चल रही है। वैसे देखा जाए तो मुख्य सचिव के पद के लिए सेवा की न्यूनतम अर्हता 30 वर्ष की होती है और इस समय 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन यह पात्रता पूरी कर रहे हैं। वहीं वरिष्ठता के क्रम मे 1997 बैच के आईएएस अधिकारी आर के सुधांशु और इसी बैच के आईएएस लालरिन लियना फैनई है तथा यह दोनों ही अभी प्रमुख सचिव पद पर है और 30 वर्ष की न्यूनतम सेवा की अर्हता को पूरा नहीं कर रहे हैं। पूर्व में अन्य प्रदेशों में ऐसे मामले आए हैं जहां पर प्रभारी मुख्य सचिव भी तैनात किए गए हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सरकार किसे अगले मुख्य सचिव के तौर पर चुनती है। बताते चले मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दो बार 6 महीने का सेवा विस्तार मिल चुका है और अब तीसरी बार सेवा विस्तार मिलने की संभावना बेहद कम है। इसके साथ ही उन्होंने सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी आवेदन किया हुआ है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat Election 2025 Date उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपडेट