Laksar bike accident today : महिला के अंतिम संस्कार का सामान लेने गए युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…..
Laksar bike accident today: उत्तराखंड में सड़क हादसे रोजाना कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग दर्दनाक हादसो मे अपनी जान गवा चुके है जो प्रदेश के लिए लगातार गंभीर समस्या बनती जा रही है। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले के लक्सर से सामने आ रही है जहां पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Khatima accident news: खटीमा उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जिंदगी
Laksar accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव के निवासी 25 वर्षीय सुमित पुत्र मगलू के परिवार मे बीते गुरुवार को एक महिला की मौत हुई जिसके चलते सुमित अंतिम संस्कार का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर आज शुक्रवार को लक्सर आए थे। इस दौरान सुमित सामान लेकर वापस घर को लौट रहे थे तभी जैसे ही वह लक्सर रायसी मार्ग पर पहुँचे तो ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गए जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को घटित होता देख आसपास के लोगों की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई इतने मे ही युवक के परिजन युवक की मौत की खबर सुनते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने युवक की डेड बॉडी को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal news today: टिहरी गढ़वाल में युवक की चली गई जिंदगी, 1 हफ्ते से था लापता
laksar roorkee news today इस दौरान सड़क पर लंबा जाम देखने को मिला । जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुची जहाँ से उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि हादसे की घटना को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश लगातार जारी है। वहीं ट्रक को कब्जे में लिया गया है। बताते चले इस घटना पर विधायक उमेश कुमार का कहना है कि नो एंट्री के समय पर भी यहां पर ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिस पर तत्काल रोक लगनी अनिवार्य है।