उत्तराखण्ड: लाॅकडाउन के चलते सीएम ने बाजार खुलने का समय प्रात: 7 से दिन में 1 बजे किया घोषित
uttarakhand: मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, अब रोज सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां घोषणा की गई है कि राज्य में लाॅकडाउन के दौरान अब सभी आवश्यकीय वस्तुओं की दुकानें आज की तरह ही रोज सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ये जानकारी अपने फेसबुक पेज से प्रदेश की जनता को दी। गौरतलब है कि राज्य में गुरुवार तक सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने का समय सरकार द्वारा 7 से 10 बजे तक तय किया गया था। इस समय में जहां एक ओर दुकानों में भारी भीड़ उमड़ रही थी वहीं राज्य के पर्वतीय जिलों में ग्रामीणों को इस समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि गांवों में दुकानें बहुत दूर-दूर होती है। इस समय में जनता द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा था जिसकी शिकायतें भी लगातार सरकार को मिल रही थी। जिसको देखते सरकार ने शुक्रवार को दुकानों के खोलने का समय बढ़ाकर एक प्रयोग किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा और आज दुकानों में भीड़ अपेक्षाकृत बहुत कम रही। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब रोज इसी वक्त अर्थात सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 6 घण्टे खुलेंगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में फंसे उत्तराखंडियों की रहने-खाने की व्यवस्था कर घर पहुंचाएगी सरकार, 50 लाख जारी