uttarakhand: उत्तराखण्ड पुलिस की एसआई शाहिदा परवीन ने पेश की जिम्मेदारी की अद्भुत मिसाल, फर्ज के आड़े आया निकाह तो स्थगित कर दी तारीख..
जहां आज देश में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके गैरजिम्मेदाराना रवैए से पूरा देश-प्रदेश इस वक्त मुश्किलों के भंवर में फंस चुका है वहीं हमारे समाज में कुछ ऐसे भी कोरोना वारियर्स है जिन्हें अपने परिवार से अपने समाज की चिंता है। राष्ट्र के प्रति अपने फर्ज को सर्वोपरि रखने वाले जवानों की उत्तराखण्ड पुलिस में भी कोई कमी नहीं है। आज हम आपको उत्तराखण्ड पुलिस की एक ऐसी ही एसआई से रूबरू करा रहे हैं जिसने इस मुश्किल घड़ी में देश के प्रति अपने फर्ज निभाने के चक्कर में अपनी शादी ही स्थगित कर दी। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के ऋषिकेश में तैनात उत्तराखंड पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन की, जिन्होंने अपना निकाह इस लिए स्थगित कर दिया क्योंकि वह उनके फर्ज के आड़े आ रहा था। वह चाहती तो आराम से छुट्टियां लेकर अपना निकाह सम्पन्न कर सकती थी लेकिन उसका कहना था कि इस मुश्किल घड़ी में जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, छुट्टियां लेकर निकाह करना, देश के प्रति उनके फर्ज के साथ गद्दारी होता। अपने जिम्मेदारी के प्रति शाहिदा के इस लगाव को आज हर कोई सलाम कर रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पुलिस ने गर्भवती महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाकर पेश की मानवता की मिशाल
होने वाले शौहर ने भी किया शाहिदा की बात का समर्थन:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऋषिकेश के मुनीकीरेती थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने आज होने वाले अपने निकाह की तारीख स्थगित कर दी है। बता दें कि शाहिदा ने निकाह की तारीख स्थगित कर न सिर्फ अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया है अपितु अपने गैरजिम्मेदाराना रवैए से देश-प्रदेश को मुसीबतों में झौंक देने वाले सभी जमातियों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाकर समाज के प्रति उनका कर्तव्य भी बताया है। बताते चलें कि 2016 बैच की भर्ती सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन पुत्री रहीम शाह मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के भानियावाला की रहने वाली है। बताया गया है कि उनका निकाह आज 5 अप्रैल को हरिद्वार जिले के लक्सर निवासी शाहिद शाह पुत्र गुलाम साबिर के साथ होना तय हुआ था। शाहिद वर्तमान में हरिद्वार रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ही परिवारों ने निकाह की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन शाहिदा को ऐसे वक्त में निकाह करना बिल्कुल भी उचित नहीं लगा जबकि देश मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहा था। उन्होंने अपने होने वाले शौहर शाहिद से इसके बारे में बात की और दोनों ने रजामंदी से निकाह की तारीख स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल की नेक पहल: जरूरतमंदों को पुलिस मैस में खिलाएंगी भोजन