Uttarakhand Lock down: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, सप्ताहांत में लॉकडाउन लगाने के साथ ही बार्डर सील करने पर भी विचार कर रहे शासन के उच्चाधिकारी..
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने आम आदमी के साथ ही उत्तराखंड सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित सरकार अब उत्तर प्रदेश की राह पर चलने की सोच रही है। लिहाजा इस संभावना से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है अब उत्तराखंड में भी शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन (Uttarakhand Lock down) हो सकता है। सूत्रों की मानें तो शासन के उच्चाधिकारियों के बीच भी इस बात को लेकर गहरा मंथन चल रहा है। जल्द ही राज्य सरकार सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर सकती हैं। बीते बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना के ताजा हालातों पर विचार विमर्श करने के निर्देश देकर सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की खबरों पर लगभग मुहर भी लगा दी है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी समझने पर लॉकडाउन लगाने से भी गुरेज न करने को कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य की सभी सीमाओं को बंद करने को लेकर भी रणनीति बनाने के निर्देश शासन स्तर के अधिकारियों को दिए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के लिए जारी किया नया आदेश, अब ये गाइडलाइन होगी लागू
राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 4000 के आसपास:-
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। बीते बृहस्पतिवार शाम तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3982 हो गई है हालांकि इनमें से 2995 संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि राज्य में अभी तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अकेले बृहस्पतिवार को ही कोरोना के 199 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा मामले ऊधमसिंह नगर जिले से सामने आए जहां 91 नए मरीजों में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा नैनीताल में 34, देहरादून में 27 और हरिद्वार में 30 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि पौड़ी और चमोली में तीन-तीन, चंपावत में एक और टिहरी में 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है। बात उधमसिंह नगर जिले की करें तो यह जिला इन दिनों राज्य का सबसे बड़ा हाट स्पाट बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- निकिता पंत बनी चम्पावत जिले की सीबीएसई 10वीं की संयुक्त टॉपर, भारतीय सेना में है जाने का लक्ष्य