सरकार द्वारा उत्तराखंड (uttarakhand) प्रवासियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं
प्रवासी उत्तराखण्डियों को घर वापस लाने के लिए सरकार जोर-शोर से जुट गई है। उत्तराखंड सरकार इस बात की योजना बना रही है कि कैसे पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को किस तरह उत्तराखण्ड(uttarakhand)लाया जाए। इस योजना के प्रथम चरण में सरकार द्वारा उन सभी प्रवासी उत्तराखण्डियों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है जो लॉकडाउन के कारण फंसे हैं और उत्तराखण्ड वापस आना चाहते हैं। आज सुबह सरकार ने जहां इसके लिए एक वेबसाइट (प्रवासी यात्रा पंजीकरण (COVID–19) का लिंक जारी किया वहीं शाम होते-होते सरकार द्वारा इन प्रवासियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए। इन नंबरों के माध्यम से भी प्रवासी उत्तराखण्डी अपनी जानकारी सरकार तक पहुंचा सकते हैं। जैसे की हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है उन सभी लोगो के लिए राज्य सरकार ने ये नंबर जारी किए है।
सुबह काफी देर बाद खुल रही थी वेबसाइट शाम होते-होते चलने लगी सुपरफास्ट:– बता दें कि गृहमंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद राज्य (uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीते बुधवार शाम को ही मुख्य सचिव को प्रवासियों की जल्द घर वापसी के निर्देश दिए थे। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी साझा की थी। इसके साथ ही उन्होंने एक वेबसाइट का लिंक भी साझा किया था जिसमें सभी प्रवासियों से पंजीकरण पर अपनी जानकारी देने के लिए कहा गया था। हालांकि दोपहर तक इस वेबसाइट में तमाम तकनीकी दिक्कतें आ रही थी, जिनका सामना 90 फीसदी प्रवासी उत्तराखण्डियों को भी करना पड़ा। इन समस्याओं में वेबसाइट का ना खुलना, पंजीकरण ना होना, गांव और तहसील का नाम ना लेना आदि प्रमुख रूप से आ रही थी। परंतु शाम होते-होते सरकार द्वारा इन सभी तकनीकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया और लिंक सुपरफास्ट काम करने लगी।