Lohaghat School Student Accident: लोहाघाट में एक तेज रफ्तार कैंटर में पांचवी कक्षा के छात्र को रौंदा मौके पर हुई मौत
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है आए दिन राज्य के किसी ना किसी कोने से सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती है अभी ऐसी ही एक सड़क हादसे की दुखद खबर राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने छात्र को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही केंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया।(Lohaghat School Student Accident)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: खेत में काम कर रहे व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर किया बुरी तरह घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के लोहाघाट- पिथौरागढ़ एनएच मल्ला बापरु के पास प्राथमिक विद्यालय गैरी में कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु सिंह उम्र 11 वर्ष पुत्र हरीश सिंह निवासी गैरी को एक तेज रफ्तार कैंटर वाहन संख्या पी 32-9229 ने रौंद दिया ,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने सडक पर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल की ओर से संकुल स्तरीय उदीयमान खिलाड़ी मे प्रतिभाग करने के लिए छात्र अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ जीआइसी बापरु के लिए पैदल जा रहा था। जहां पिथौरागढ़ डाक पार्सल ले जा रहे तेज रफ्तार बेकाबू कैंटर ने छात्र को मल्ला बापरू के पास रौंद दिया।