हल्द्वानी (Haldwani) में दर्दनाक हादसा, युवक पर गिरा हाइटेंशन लाइन (High Tension Line) का तार, मौके पर ही मौत..
राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी (Haldwani) से दुखद खबर सामने आ रही है जहां ड्यूटी पर जा रहे एक युवक पर बिजली की 1100 केवी हाइटेंशन लाइन (High Tension Line) का तार टूटकर गिर गया। जिससे हाइटेंशन तार की चपेट में आया युवक धूं-धूं कर जलने लगा और बुरी तरह झुलस कर उसने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। बताया गया है कि घटनास्थल से गुजर रहे ललित नामक युवक ने बास के डंडे के सहारे मृतक युवक को बचाने की काफी कोशिश की परंतु वह उसे बचा नहीं पाया। घटना के बाद से जहां मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह बिजली का तार पिछले कई दिनों से झूल रहा था, जिसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी। बावजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा आज एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना भर्ती के मेडिकल परीक्षण से लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, चालक की मौत
हादसे के वक्त ड्यूटी पर जा रहा था मृतक युवक, घटना के बाद से थम नहीं रहे मृतक के परिजनों की आंखों से आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के दमुवाढूंगा के जवाहर ज्याेति कालोनी निवासी कमल रावत नैनीताल रोड पर स्थित एसके नर्सिंग होम में कर्मचारी था। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह वह रोज की तरह साइकिल से काम पर जा रहा था। इसी दौरान करीब 9 बजे के आसपास बृजलाल अस्पताल के पास 1100 केवी का हाईटेंशन तार टूटकर कमल के ऊपर गिर गया, चलती लाइन की चपेट में आकर कमल बुरी तरह झुलस गया और देखते ही देखते धूं-धूं कर जलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधा घंटे तक कमल इसी हालत में पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना से मृतक कमल के परिवार में कोहराम मच गया। कमल की पत्नी और दोनों बच्चों सहित अन्य परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मृतक के पिता मदन रावत रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी बताए गए हैं।
हल्द्वानी में दुखद हादसा, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से ड्यूटी पर जा रहे युवक की मौत, मृतक युवक का नाम कमल रावत बताया गया है।
Posted by पहाड़ लाइव on Friday, 25 September 2020