Uttarakhand marriage car incident: पहाड़ में दुखद हादसा, चलती कार का दरवाजा खुलने से गम्भीर रूप से घायल हुआ दूल्हा..
कहते हैं होनी को कोई नहीं टाल सकता, बीते मंगलवार को राज्य के नैनीताल जिले में यह कहावत एक बार फिर उस समय सही साबित हुई जब दुल्हन को शादी के बाद अपने घर लेकर आ रहा एक दूल्हा चलती कार का दरवाजा खुलने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।(Uttarakhand marriage car incident) जिसके कारण दूल्हे को घर पहुंचने के बजाय अस्पताल में भर्ती होना पड़ा , जहां से उसे चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। बताया गया है कि दूल्हे के सर पर गम्भीर चोटें आई हैं। अचानक हुए इस हादसे से जहां बारात की खुशियां गम में बदल गई वहीं दूल्हे तथा दुल्हन के परिवारों में कोहराम मच गया। अब हर कोई दूल्हे की सलामती की दुआ कर रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के तीन लोगों की मौत
दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल, हर पल मांग रही पति की सलामती की दुआ:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी हरीश आर्य की बारात बीते मंगलवार को नैनीताल जिले के घोड़ाखाल गई थी। घोड़ाखाल में हरीश का विवाह समारोह अच्छी तरह से सम्पन्न हुआ परंतु दुल्हन की विदाई के बाद जैसे ही बारात वापसी में अल्मोड़ा-भवाली हाईवे स्थित कैंची धाम के पास पहुंची तो अचानक दूल्हे की कार का दरवाजा खुल गया। चलती कार का दरवाजा खुलने से हरीश बाहर छटककर गम्भीर रूप से घायल हो गया। (Uttarakhand marriage car incident) बारातियों ने उसे तुरंत सीएचसी भवाली में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत देखकर उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे के बाद से जहां नव दम्पति के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी के दिन ही हादसा होने से दुल्हन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वह भगवान से हर पल पति की सलामती की दुआ कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : खाई में गिरी स्कूटी देवरानी और जेठानी की मौत..दोनों पुलिस कर्मियों की पत्नियां