Uttarakhand: संदिग्धावस्था में पंखे से लटका मिला विवाहित महिला का शव (Suicide Case), मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा..
राज्य (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां एक विवाहित महिला शालिनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को शुक्रवार सुबह मृतका का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला। हालांकि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट तथा ससुराल पक्ष के कथनानुसार यह आत्महत्या (Suicide Case) का मामला लग रहा है परन्तु मृतका के मायके वालों ने इसे हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है। उनका कहना है कि शालिनी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ससुराल वाले शालिनी को शादी के कुछ समय बाद से ही तंग व प्रताड़ित करने लगे थे। मृतका की मां जशोदा देवी की ओर से विवाहिता के पति, सास व ससुर के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: हाईटेंशन लाइन की चपेट ने छीना दो मासूमों से पिता का साया, परिजनों को मदद की दरकार
दो वर्ष पहले हुई थी मृतका शालिनी की शादी, अपने पीछे छोड़ गई है एक साल के मासूम बच्चे को, सुसाइड नोट में की बच्चे की अच्छे ढंग से परवरिश करने की अपील:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लाक के बेलेश्वर निवासी सौरभ सुयाल की पत्नी शालिनी ने बीते शुक्रवार की रात घर पर ही आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतका का शव घर के अंदर कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मृतका के शव को पंखे से नीचे उतारकर कमरे की छानबीन की तो उन्हें लगभग आधे पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें शालिनी ने पति पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि वह उसे पसंद नहीं करता है, जिस कारण उसे यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सुसाइड नोट में शालिनी ने भावुक अपील करते हुए लिखा है कि उसके एक वर्षीय बेटे का ध्यान रखना और उसे कभी भी मां की कमी महसूस नहीं होने देना। बताया गया है कि मृतका शालिनी की शादी दो साल पहले हुई थी और उसका मायका जखन्याली नैलचामी पट्टी में है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस की पूछताछ में शालिनी के पति सौरभ ने बताया कि शालिनी रात को कब उठकर दूसरे कमरे में चली गई इसका उसे पता भी नहीं चला, सुबह देखा तो वह दूसरे कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में कोरोना का भयंकर विस्फोट, एक ही गांव में मिले प्रधान समेत 71 लोग पोजिटिव